Source: kartikaaryan/insta
Sep 09, 2022
Priya Sinha
Source: kartikaaryan/insta
'भुल भुलैया 2' से धमाल मचाने के बाद अब एक्टर कार्तिक आर्यन एक बार फिर लोगों के दिलों में अपना कब्जा जमाने आ रहे है।
Source: kartikaaryan/insta
कार्तिक ने हाल ही में अपनी नई फिल्म का अनाउंसमेंट कर दिया है जिसका नाम है 'आशिकी 3'। इस फिल्म में वे लीड रोल निभाते नजर आएंगे। वहीं, एक्टर के साथ ‘आशिकी’ करने के लिए रेस में शामिल हो चुकी हैं ये एक्ट्रेसेस।
Source: shraddhakapoor/insta
फिल्म 'आशिकी 2' में आदित्य रॉय कपूर के साथ नजर आ चुकी एक्ट्रेस श्रद्धा कपूर का नाम 'आशिकी 3' में भी लीड रोल के लिए आ रहा है।
Source: rashmika_mandanna/insta
नेशनल क्रश रश्मिका मंदाना का नाम भी 'आशिकी 3' के लिए सामने आ रहा है। फिल्म के मेकर्स भी चाहते हैं कि रश्मिका 'आशिकी 3' का हिस्सा बनें।
Source: saraalikhan95/insta
सारा अली खान और कार्तिक आर्यन की रिलेशनशिप ने काफी सुर्खियां बटोरी थीं। ब्रेकअप के बाद कार्तिक-सारा की जोड़ी 'आशिकी 3' में साथ नजए आएगी या नहीं ये तो आने वाले समय में पता चल पाएगा।
Source: janhvikapoor/insta
'आशिकी 3' में लीड एक्ट्रेस के तौर पर जाह्नवी कपूर का नाम भी सामने आ रहा है। कार्तिक और जाह्नवी की जोड़ी बड़े पर्दे पर देखने के लिए फैंस भी बेसब्री से इंतज़ार कर रहे हैं।
Source: dishapatani/insta
बॉलीवुड की हॉट एंड बोल्ड एक्ट्रेस दिशा पटानी को भी 'आशिकी 3' में लीड रोल के लिए अप्रोच किया गया है। हालांकि अभी तक दिशा ने फिल्म को लेकर हामी नहीं भरी है।
Source: jenniferwinget1/insta
‘आशिकी 3' में लीड एक्ट्रेस के तौर पर टीवी की मशहूर एक्ट्रेस जेनिफर विंगेट का भी नाम सामने आया है पर मेकर्स ने अब तक इस खबर को लेकर कोई पुष्टि नहीं की है।
अगली वेब स्टोरी के लिए नीचे क्लिक करें