आलिया भट्ट सहित ये 6 एक्ट्रेसेस फिल्मों में निभा चुकी हैं 'तवायफ' का किरदार
Feb 21, 2023Priya Sinha
Source: _gangubai_kathiawadi_/insta
एक्ट्रेस आलिया भट्ट ने फिल्म 'गंगूबाई काठियावाड़ी' में तवायफ का किरदार निभाकर लोगों का दिल जीत लिया था। इस फिल्म के लिए उन्हें दादा साहेब फाल्के बेस्ट एक्ट्रेस के अवॉर्ड से भी नवाजा गया।
Source: _gangubai_kathiawadi_/insta
आलिया भट्ट
एक्ट्रेस करीना कपूर फिल्म 'चमेली' में तवायफ का किरदार निभा चुकी हैं। इस फिल्म में करीना की एक्टिंग को लोगों ने खूब पसंद किया था।
Source: pritishnandy2018/insta
करीना कपूर
एक्ट्रेस माधुरी दीक्षित ने सुपरहिट फिल्म 'देवदास' में तवायफ का किरदार निभाया था। इस रोल को लेकर भी माधुरी को दर्शकों का खूब प्यार मिला था।
Source: abujanisandeepkhosla/insta
माधुरी दीक्षित
एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय ने फिल्म 'उमराव जान' में तबायफ बन खूब वाहवाही लूटी थीं।
Source: bestofaishwaryarai/insta
ऐश्वर्या राय
मधुर भंडारकर की फिल्म 'चांदनी बार' में 'तब्बू' ने तवायफ का दमदार किरदार निभाया था।
Source: love_tabu_fatima/insta
तब्बू
एक्ट्रेस विद्या बालन ने फिल्म 'बेगम जान' में तबायफ का किरदार निभाया था।
Source: alia_kapoot/insta
विद्या बालन