Mar 23, 2025

50 पार बोल्ड सीन्स देकर छा गईं ये एक्ट्रेसेस, खूब मचा बवाल

राहुल यादव

आज के समय में फिल्मों और सीरीज में बोल्ड सीन्स का होना आम बात हो गई है। ऐसे में आज आपको 50 से ज्यादा उन अभिनेत्रियों के बारे में बता रहे हैं, जिन्होंने बवाल ही काट दिया था।

Source: file-express-photo

काजोल

वेब सीरीज 'द ट्रायल' में काजोल को किसिंग सीन करते हुए देखा गया था। इसमें उनका बोल्ड सीन काफी चर्चा में रहा था। लंबे समय के बाद एक्ट्रेस को पर्दे पर देखा गया था और इससे खूब तहलका मचाया था।

Source: file-express-photo

शबाना आजमी

एक्ट्रेस शबाना आजमी और धर्मेंद्र का किसिंग सीन काफी विवादों में रहा था। फिल्म 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' में दोनों ने किसिंग सीन काफी वायरल हुआ था।

Source: file-express-photo

तब्बू

90 के दशक की बेहतरीन अदाकारा तब्बू ने फिल्म 'ड्यून 2' में इंटीमेट सीन्स दिए थे। वो सीरीज 'अ सूटेबल बॉय' में ईशान खट्टर के साथ भी बोल्ड सीन को लेकर चर्चा में रही हैं।

Source: file-express-photo

नीना गुप्ता

एक्ट्रेस नीना गुप्ता बेहतरीन अभिनय के लिए जानी जाती हैं। उन्होंने फिल्म 'खुजली' में जैकी श्रॉफ संग बोल्ड सीन दिए थे। दोनों की केमिस्ट्री काफी चर्चा में रही थी।

Source: Neena gupta/insta

मनीषा कोइराला

एक्ट्रेस मनीषा कोइराला ने संजय लीला भंसाली की सीरीज 'हीरामंडी' में दमदार अभिनय किया था। इसमें वो एक तवायफ के रोल में थीं।

Source: Manisha Koirala/insta

नफीसा अली

एक्ट्रेस नफीसा अली ने धर्मेंद्र के साथ किसिंग सीन दिया था। वो फिल्म 'लाइफ इन ए मेट्रो' में नजर आई थीं और उनका ये सीन काफी चर्चा में रहा था।

Source: express-archives

सालों बाद साथ दिखे दुर्योधन और अर्जुन, लोगों को पसंद आया ‘महाभारत’ टीम का रीयूनियन