जेनिफर विंगेट, रश्मि देसाई सहित TV की इन 5 एक्ट्रेसेस ने तलाक के बाद नहीं की दूसरी शादी

Dec 27, 2022

Priya Sinha

प्यार, शादी और तलाक

टीवी की कई एक्ट्रेसेस हैं जिन्हें प्यार हुआ और फिर शादी भी हुई पर वो रिश्ता ज्यादा समय तक नहीं निभ पाया, और तलाक के बाद भी अब तक इन एक्ट्रेसेस ने दूसरी शादी नहीं की, यहां जानें लिस्ट –

Source: jenniferwinget1/insta

जेनिफर विंगेट

जेनिफर विंगेट की शादी करण सिंह ग्रोवर से हुई थी। ये जेनिफर की पहली शादी थी तो वहीं करण की दूसरी। कुछ समय बाद ही इन्होंने अलग होने का फैसला लिया और आज जेनिफर खुलकर लाइफ एंजॉय कर रही हैं और वो भी अकेले।

Source: jenniferwinget1/insta

जूही परमार

टीवी की पॉपुलर बहू ‘कुमकुम’ उर्फ जूही परमार ने अपने को-स्टार सचिन श्रॉफ से शादी की थी पर कुछ साल बाद ही दोनों ने अलग होने का फैसला ले लिया। आज जूही अकेले रहकर बेटी को पाल रही हैं और अपनी जिंदगी जी रही है।

Source: juhiparmar/insta

संजीदा शेख

संजीदा शेख ने एक्टर आमिर अली से लव मैरिज की थी और इनका रिश्ता काफी खूबसूरत था ऐसे में इनके बीच क्या विवाद आया ये कोई नहीं जान पाया। फिलहाल संजीदा सिंगल हैं और काफी खुश हैं।

Source: iamsanjeeda/insta

रश्मि देसाई

टीवी की पॉपुलर एक्ट्रेस रश्मि देसाई ने कोस्टार नंदिश संधू से शादी की थी लेकिन 4 सालों में ही इनका डिवोर्स हो गया। फिलहाल रश्मि अपनी बीती जिंदगी से काफी आगे निकल चुकी हैं।

Source: imrashamidesai/insta

सारा खान

सारा खान ने बिग बॉस में अली मर्चेंट से शादी की थी लिहाजा इस शादी के चर्चे खूब हुए थे लेकिन ये रिश्ता एक साल भी नहीं चला और घर से बाहर आने के बाद इनकी राह जुदा हो गई।

Source: ssarakhan/insta

अगली वेब स्टोरी के लिए नीचे क्लिक करें

TV की इन टॉप स्टार्स पर चढ़ा दीपिका पादुकोण का ‘बेशर्म रंग’