टीवी की इन 5 एक्ट्रेसेस ने प्रेग्नेंसी में भी जमकर किया था काम
Source: anitahassanandani/insta
Source: smritiiraniofficial/insta
स्मृति ईरानी
टीवी की मशहूर एक्ट्रेस स्मृति ईरानी लोकप्रिय टीवी शो ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’ के दौरान स्मृति ईरानी प्रेग्नेंट हो गई थी और उन्होंने प्रेग्नेंसी के पूरे 9 महीने तक काम किया था।
Source: disha.vakani_/insta
दिशा वकानी
सब टीवी के मशहूर कॉमेडी शो ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ में दया बेन का किरदार निभाने वाली दिशा वकानी शूटिंग के दौरान प्रेग्नेंट हो गई थीं, लेकिन फिर भी वह लगातार शूटिंग करती रहीं।
Source: anitahassanandani/insta
अनीता हसनंदानी
टीवी की नागिन अनीता हसनंदानी भी अपनी प्रेग्नेंसी के दौरान काम कर चुकी हैं। सीरियल नागिन 5 के दौरान अनीता हसनंदानी प्रेग्नेंट थीं।
Source: kanicamaheshwari/insta
कनिका माहेश्वरी
टीवी शो ‘दीया और बाती हम’ की मीनाक्षी विक्रम राठी आपको याद होंगी। उन्होंने इस शो में अपनी प्रेग्नेंसी के 6 महीने तक काम किया था।
Source: _amrapali_gupta_/insta
आम्रपाली गुप्ता
टीवी शो 'कुबूल है', 'अधूरी कहानी हमारी' और 'इश्कबाज' जैसी धारावाहिकों में नजर आ चुकीं टेलीविजन अभिनेत्री आम्रपाली गुप्ता ने भी प्रेग्नेंसी के सातवें महीने तक शो में शूटिंग की थी।
अगली वेब स्टोरी के लिए नीचे क्लिक करें