बहनों के साथ रोमांस कर चुके हैं बॉलीवुड के ‘पठान’ शाहरुख खान सहित ये 5 स्टार्स
Jan 17, 2023
Priya Sinha
रोमांस विद सिस्टर्स
बॉलीवुड में ऐसी कई एक्ट्रेसेस हैं जो आपस में बहन हैं और ऐसे कुछ एक्टर हैं जो दोनों ही बहनों के साथ ऑनस्क्रीन रोमांस कर चुके हैं। यहां जानें इनकी लिस्ट –
Source: therealkarismakapoor/insta
शाहरुख खान
बॉलीवुड के ‘पठान’ शाहरुख खान ने भट्ट सिस्टर्स के साथ काम किया है। फिल्म डियर जिंदगी में आलिया भट्ट के साथ और फिल्म चाहत में पूजा भट्ट के साथ रोमांस कर चे हैं।
Source: iamsrk/insta
अजय देवगन
बॉलीवुड के ‘सिंघम’ अजय देवगन ने कपूर सिस्टर्स करिश्मा और करीना कपूर दोनों के साथ बड़े पर्दे पर रोमांस कर चुके हैं।
Source: ajaydevgn/insta
सैफ अली खान
शादी से पहले सैफ अली खान ने करिश्मा कपूर के साथ काम किया था और फिर वे करीना कपूर के साथ भी रोमांस करते नजर आए।
Source: saifalikhan_online/insta
सलमान खान
सलमान खान ने भी कपूर सिस्टर्स करिश्मा और करीना के साथ काम किया है।
Source: beingsalmankhan/insta
रणवीर सिंह
बॉलीवुड के ‘हंक’ रणवीर सिंह ने प्रियंका चोपड़ा और परिणीति चोपड़ा के साथ बड़े पर्दे पर रोमांस किया है। बता दें प्रियंका और परिणीति बहनें हैं।
Source: ranveersingh/insta
नसीरुद्दीन शाह
बॉलीवुड के दमदार एक्टर नसीरुद्दीन शाह ने सुप्रिया पाठक के साथ फिल्म ‘मासूम’ में नजर आए थे तो वहीं रत्ना पाठक के साथ उन्होंने ‘मिर्च मसाला’ और ‘मंडी’ जैसी फिल्मों में काम किया है।
Source: nasiruddin_shah_/insta
अगली वेब स्टोरी के लिए नीचे क्लिक करें