बॉबी देओल, अभिषेक बच्चन सहित ये 5 सितारे पहली बार साउथ फिल्मों में आएंगे नजर

Feb 23, 2023Priya Sinha

Source: iambobbydeol/insta

बॉलीवुड स्टार बॉबी देओल से लेकर अभिषेक बच्चन और संजय दत्त तक, ये स्टार्स हिंदी नहीं बल्कि अब साउथ फिल्मों के जरिए दर्शकों को दीवाना बनाते आएंगे नजर –

Source: yashrajfilms/insta

बॉलीवुड स्टार बॉबी देओल जल्द ही साउथ सिनेमा में कदम रखने वाले हैं। रिपोर्ट्स की मानें तो बॉबी पॉवर स्टार पवन कल्याण की फिल्म ‘हरि हारा वीरा मल्लू’ में नजर आएंगे।

Source: iambobbydeol/insta

बॉबी देओल

गौतम मेनन के निर्देशन में बनने वाली मल्टी स्टारर फिल्म में अभिषेक बच्चन नजर आ सकते हैं। इस फिल्म के लीड स्टार विजय सेतुपति हैं।

Source: bachchan/insta

अभिषेक बच्चन

बॉलीवुड के ‘नवाब’ सैफ अली खान जल्द ही सुपरस्टार प्रभास की फिल्म ‘आदिपुरुष’ के साथ साउथ बॉक्स ऑफिस पर कदम रखेंगे।

Source: saifalikhan_online/insta

सैफ अली खान

बॉलीवुड के ‘खलनायक’ संजय दत्त निर्देशक लोकेश कनगराज की फिल्म ‘लियो’ में नजर आने वाले हैं।

Source: duttsanjay/insta

संजय दत्त

यूं तो एक्टर नवाजुद्दीन सिद्दिकी ने तमिल फिल्म पेट्टा से साउथ में डेब्यू किया था, पर अब चर्चा हो रही है कि वे जल्दी ही साउथ फिल्म ‘सैंधव’ के साथ साउथ सिनेमा में वापसी करेंगे।

Source: nawazuddin_siddiqui/insta

नवाजुद्दीन सिद्दिकी