Source: rupaliganguly/insta
Nov 12, 2022
Priya Sinha
Source: shubhangiaofficial/insta
क्या आप जानते हैं कि टीवी में अनपढ़ बहू का किरदार निभाने वाली आपकी पसंदीदा एक्ट्रेसेस सच में कितनी पढ़ी लिखी हैं, यहां जानें पूरी लिस्ट –
Source: rupaliganguly/insta
टीवी की मोस्ट फेवरेट बहू ‘अनुपमा’ उर्फ रुपाली गांगुली को शो में अनपढ़ दिखाया गया है पर असल जिंदगी में एक्ट्रेस ने होटल मैनेजमेंट में ग्रेजुएशन किया है।
Source: dishawakaniofficial/insta
तारक मेहता का उल्टा चश्मा फेम एक्ट्रेस दिशा वकानी को शो में सातवीं फेल बताया गया था पर रियल लाइफ में वे ग्रेजुएट हैं।
Source: shubhangiaofficial/insta
‘अंगूरी भाभी’ शुभांगी अत्रे भी कम पढ़ी नहीं हैं। रुपाली की तरह उन्होंने भी होटल मैनेजमेंट में ग्रेजुएशन किया है।
Source: jia.manek1/insta
‘गोपी बहू’ का दमदार रोल प्ले करने वाली जिया मानेक ने यूनिवर्सिटी ऑफ गुजरात से मार्केटिंग में ग्रेजुएशन किया है।
Source: devoleena/insta
देवोलीना भट्टाचार्ची ने भी ‘गोपी बहू’ का रोल प्ले कर खूब नाम कमाया है। एक्ट्रेस ने इंस्टीट्यूट ऑफ फैशन टेक्नोलॉजी से ग्रेजुएशन किया है।
अगली वेब स्टोरी के लिए नीचे क्लिक करें