Source: ranveersingh/insta
Source: ranveersingh/insta
बॉलीवुड ‘हंक’रणवीर सिंह ने कुछ दिन पहले अपनी बोल्ड न्यूड तस्वीरें शेयर की थीं जिस पर बवाल मच गया।
Source: ranveersingh/insta
न्यूड तस्वीरें वायरल होते ही लोग रणवीर को सोशल मीडिया पर ट्रोल करने लग गए।
Source: ranveersingh/insta
वहीं, बॉलीवुड के ऐसे कई टॉप सितारे हैं जिन्होंने रणवीर का साथ दिया और उनके कॉन्फिडेंस की तारीफ भी की।
Source: aliaabhatt/insta
फिल्म ‘डार्लिंग’ के प्रमोशन के दौरान जब एक मीडिया पर्सन ने आलिया भट्ट से रणवीर के न्यूड फोटोशूट पर सवाल किया तो उन्होंने साफ कह दिया कि – ‘मैं उनके बारे में कुछ भी नेगेटिव बातें नहीं सुन सकती हूं’।
Source: priyankachopra/insta
बॉलीवुड की ‘देसी गर्ल’प्रियंका चोपड़ा ने रणवीर का सपोर्ट कर फोटो पर कमेंट कर कहा ‘मेजर’।
Source: reallyswara/insta
वहीं, बेबाक स्वरा भास्कर ने भी करारा जवाब देते हुए कहा कि – ‘अपनी राय किसी पर मत थोपो... और ये कोई नैतिक मुद्दा नहीं है’।
Source: vivekagnihotri/insta
‘द कश्मीर फाइल्स’ के निर्देशक विवेक अग्निहोत्री ने भी रणवीर का सपोर्ट किया और कहा – ‘ये बहुत ही स्टूपिड एफआईआर है, ये एक ऐसा मूर्खतापूर्ण तर्क है जिसका मैं समर्थन बिल्कुल नहीं करता हूं’…
Source: masabagupta/insta
मशहूर फैशन डिजाइनर ने भी रणवीर की तारीफ में कहा – ‘देश ने अब तक का सबसे अच्छा कवर शॉट देखा है, ब्रेव और अनअपॉलोजेटिक’।
अगली वेब स्टोरी के लिए नीचे क्लिक करें