Mar 09, 2023Vivek Yadav
Source:@aliaabhatt/Insta
Source:@kareenakapoorkhan/Insta
फिल्म इंडस्ट्री की ये 5 एक्ट्रेसेस ऐसी हैं जो अपने करियर के पीक पर मां बनीं।
Source:@aliaabhatt/Insta
एक्ट्रेस आलिया भट्ट 6 नवंबर 2022 को मां बनीं। वो ऐसे समय में मां बनीं हैं जब वो अपने करियर के पीक पर हैं।
Source:@kareenakapoorkhan/Insta
करीना कपूर खान भी जब अपने करियर के पीक पर थीं तब मम्मी बनीं। हालांकि, इसके बार उन्होंने अपने फिगर को जिस तरह मेंटेन किया वो हर किसी के लिए एक सीख बन गईं।
Source:@ranimukherjeeeofficial/Insta
रानी मुखर्जी मां बनने के बाद फिल्मों से दूरी बना ली थीं। अब वो जल्द ही फिल्म 'मिसेज टैटर्जी वर्सेज नॉरवे' में दिखेंगी।
Source:@aishwaryaraibachchan_arb/Insta
करियर के पीक पर मां बनने की लिस्ट में ऐश्वर्या राय बच्चन भी शामिल हैं। ऐश 2011 में मां बनीं हालांकि, इसके बाद उन्हें दमदार कमबैक किया।
Source:@madhuridixitnene/Insta
फिल्म इंडस्ट्री की धक-धक गर्ल माधुरी दीक्षित भी मां बनने के बाद कुछ वक्त तक फिल्मों से दूर रहीं। हालांकि, अब एक्ट्रेस बॉलीवुड में वापसी कर चुकी हैं।