इन 5 बॉलीवुड एक्ट्रेसेस का हो चुका है मिसकैरेज
Source: theshilpashetty/insta
Source: kajol/insta
काजोल
शादी के 2 साल बाद काजोल ने मिसकैरेज का सामना किया था और तो और मिसकैरेज के चलते हॉस्पिटल में भी एडमिट होना पड़ा था। हालांकि अब काजोल के दो बच्चे हैं।
Source: gaurikhan/insta
गौरी खान
गौरी खान के तीन बच्चे हैं। लेकिन बहुत कम लोग जानते हैं कि गौरी खान का एक बार मिसकैरेज हो चुका है।
Source: theshilpashetty/insta
शिल्पा शेट्टी
बॉलीवुड की सबसे फिट एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी का भी मिसकैरेज हो चुका है। शादी के बाद शिल्पा प्रेग्नेंट हुई लेकिन कुछ समय बाद ही उनका मिसकैरेज हो गया था।
Source: kiranrao/facebook
किरण राव
बॉलीवुड स्टार आमिर खान की पत्नी किरण राव भी मिसकैरेज के दर्द से गुजर चुकी है। साल 2009 में किरण राव मां बनने वाली थी लेकिन किन्ही कारणों के चलते उनका मिसकैरेज हो गया था।v
Source: kajol/insta
रश्मि देसाई
एक्ट्रेस रश्मि देसाई ने अपने सीरियल के को एक्टर नंदीश संधू से शादी की थी। शादी के कुछ महीनों बाद ही वह प्रेग्नेंट हो गई थी। लेकिन उनका मिसकैरेज हो गया था।
अगली वेब स्टोरी के लिए नीचे क्लिक करें