बॉलीवुड की 'डिंपल क्वीन' कही जाती हैं ये 5 एक्ट्रेसेस

Source: deepikapadukone/insta

Source: realpz/insta

प्रीति जिंटा

बॉलीवुड की ‘डिंपल गर्ल’ कही जाती हैं प्रीति जिंटा। उनकी डिंपल स्माइल जितनी खूबसूरत लगती है, उतनी ही मासूम भी।

Source: aliaabhatt/insta

आलिया भट्ट

अपने दमदार अभिनय से कम उम्र में ही आलिया भट्ट ने बॉलीवुड की टॉप एक्ट्रेसेस में अपना नाम शुमार कर लिया है। एक्ट्रेस की एक्टिंग के अलावा उनकी क्यूट सी डिंपल स्माइल भी उनकी एक पहचान है।

Source: deepikapadukone/insta

दीपिका पादुकोण

एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण के दोनों गालों में बनने वाले डिंपल उनके हुश्न को कई गुना ज्यादा बढ़ा देते हैं। शोहरत की बुलंदियां छू रहीं इस एक्ट्रेस की प्यारी सी मुस्कान की भी कम चर्चा नहीं होती।

Source: bipashabasu/insta

बिपाशा बसु

अपने ग्लैमरस अंदाज के साथ ही एक्ट्रेस बिपाशा बसु को उनके गालों में पड़ने वाले प्यारे से डिंपल के लिए भी पहचाना जाता है। फिटनेस फ्रीक बिपाशा के चेहरे पर आने वाली स्माइल उनकी खूबसूरती को बढ़ा देती है।

Source: sharmilatagoreofficial/insta

शर्मिला टैगोर

बॉलीवुड एक्ट्रेस शर्मिला टैगोर की डिंपल स्माइल का भला कौन दीवाना नहीं होगा। शर्मिला टैगोर आज भी बॉलीवुड की उन अभिनेत्रियों में गिनी जाती हैं, जिनकी स्माइल और खूबसूरती की लोग मिसाल देते हैं।

अगली वेब स्टोरी के लिए नीचे क्लिक करें