इन 5 कलाकारों ने 2021 में की टीवी पर दमदार वापसी

Source: rubinadilaik/insta

Source: poojagor/insta

पूजा गौर

काफी लंबे समय के ब्रेक के बाद एक्ट्रेस पूजा गौर ने ‘मन की आवाज प्रतिज्ञा’ के दूसरे सीजन से वापसी की है।

Source: jaysoni25/insta

जय सोनी

टीवी के लोकप्रिय शो ‘ससुराल गेंदा फूल’ के दूसरे सीजन में जय सोनी अपने उसी किरदार में नज़र आ रहे हैं।

Source: dishaparmar/insta

दिशा परमार

टीवी शो ‘प्यार का दर्द है मीठा-मीठा प्यारा-प्यारा’ से शुरुआत करने वाली एक्ट्रेस दिशा परमार ने काफी लंबे समय बाद ‘बड़े अच्छे लगते हैं 2’ से वापसी की है।

Source: rubinadilaik/insta

रुबीना दिलैक

‘शक्ति – अस्तित्व के एहसास की’ में रुबीना ने ‘सौम्या’ के किरदार के साथ छोटे पर्दे पर वापसी की है।

Source: nakuulmehta/insta

नकुल मेहता

‘इश्कबाज़’ फेम एक्टर नकुल मेहता लेंबे ब्रेक के बाद ‘बड़े अच्छे लगते हैं 2’ में राम कपूर के रूप में छोट पर्दे पर वापसी कप चुके हैं।

अगली वेब स्टोरी के लिए नीचे क्लिक करें