Gadar 2 में नहीं नजर आएंगे ये 4 खास किरदार

Source: iamsunnydeol/insta

Feb 07, 2023  Priya Sinha

साल 2001 की ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘गदर-एक प्रेम कथा’ जल्द ही अपना पार्ट 2 लेकर आ रहा है जिसका फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।

Source: iamsunnydeol/insta

‘गदर 2’ का पोस्टर रिलीज होते ही लोगों ने इसे सुपरहिट फिल्म बता दिया है। फैंस को सनी देओल का नया अवतार खूब भा रहा है।

Source: iamsunnydeol/insta

साल 2001 की ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘गदर-एक प्रेम कथा’ जल्द ही अपना पार्ट 2 लेकर आ रहा है जिसका फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।

Source: iamsunnydeol/insta

जैसा कि ‘गदर 2’ पार्ट वन का सीक्वल है, पर इस फिल्म में ऐसे 4 किरदार हैं जो पार्ट टू में नहीं नजर आएंगे –

Source: iamsunnydeol/insta

‘गदर’ के पार्ट वन में एक्टर अमरीश पुरी ने अमीषा पटेल के पिता अशरफ अली का किरदार निभाया था जिसकी लोग तारीफ करते नहीं थके थे। मगर अफसोस की बात ये है कि अमरीश पुरी दुनिया को अलविदा कह चुके हैं।

Source: filmhistorypics/insta

अमरीश पुरी

फिल्म ‘गदर’ को नरेट करने वाली ओमपुरी ही थे जिनकी आवाज़ काफी बुलंद थी। पर अफसोस की बात ये है कि ओमपुरी अब दुनिया में नहीं है, उनका 66 साल की आयु में निधन हो गया।

Source: omrpuri/insta

ओमपुरी

फिल्म ‘गदर’ में सनी देओल उर्फ तारा सिंह के दोस्त दरमियां सिंह का रोल प्ले करने वाले एक्टर विवेक शौक फिल्म के सीक्वल में नहीं नजर आएंगे क्योंकि इनका भी निधन हो गया है।

Source: filmhistorypics/insta

विवेक शौक

एक्टर मिथलेश चतुर्वेदी भी दुनिया को अलविदा कह चुके हैं। साल 2022 में दिल का दौरा पड़ने के कारण उनकी मृत्यु हो गई।

Source: filmhistorypics/insta

मिथलेश चतुर्वेदी