न्यू टीवी शो ‘स्मार्ट जोड़ी’ में हिस्सा लेने वाली हैं ये 10 जोड़ियां
Source: lokhandeankita/insta
Source: bhagyashree.online/insta
भाग्यश्री-हिमालय
सुपरहिट फिल्म ‘मैंने प्यार किया’ फेम एक्ट्रेस भाग्यश्री और उनके पति हिमालय दसानी ‘स्मार्ट जोड़ी’ में नजर आने वाले हैं।
Source: aisharma812/insta
नील-ऐश्वर्या
टीवी शो ‘गुम है किसी के प्यार में’ एक्टर नील भट्ट और ऐश्वर्या शर्मा ‘स्मार्ट जोड़ी’ की बाकी जोड़ियों को कड़ी टक्कर देने के लिए तैयार हैं।
Source: therahulmahajan/insta
राहुल महाजन-नताल्या
कई रिएलिटी शो में दिख चुके राहुल महाजन भी अपनी पत्नी नताल्या इलीना के साथ ‘स्मार्ट जोड़ी’ में आएंगे नज़र।
Source: ankittiwari/insta
अंकित तिवारी-पल्लवी
फिल्म इंडस्ट्री के मशहूर सिंगर और म्यूजिक डायरेक्टर अंकित तिवारी भी अपनी पत्नी पल्लवी संग इस शो का हिस्सा बनेंगे।
Source: lokhandeankita/insta
अंकिता-विक्की
टीवी एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे और उनके पति विक्की जैन भी ‘स्मार्ट जोड़ी’ में आने वाले हैं नज़र।
Source: arjunbijlani/insta
अर्जुन बिजलानी-नेहा
एक्टर अर्जुन बिजलानी अपनी पत्नी नेहा स्वामी बिजलानी के साथ ‘स्मार्ट जोड़ी’ में धमाल मचाते हुए आएंगे नज़र।
Source: aslimonalisa/insta
मोनालिसा-विक्रांत
मशहूर भोजपुरी एक्ट्रेस मोनालिसा और उनके पति विक्रांत सिंह राजपूत भी ‘स्मार्ट जोड़ी’ में नजर आएंगे।
Source: balrajsyal/insta
बलराज स्याल-दीप्ति
अपनी कॉमेडी टाइमिंग के लिए मशहूर बलराज स्याल और उनकी पत्नी दीप्ति तुली भी ‘स्मार्ट जोड़ी’ में बाकी जोड़ियों को कड़ी टक्कर देते हुए नजर आएंगे।
Source: taneja.gaurav/insta
गौरव तनेजा-रितु
यूट्यूब स्टार गौरव तनेजा और उनकी पत्नी रितु राठी भी इस शो का हिस्सा बनेंगे।
Source: Social Media
श्रीकांत-विद्या
क्रिकेट की दुनिया का जाना-माना नाम कृष्णम्माचारी श्रीकांत और उनकी पत्नी विद्या श्रीकांत भी शो में धमाल मचाने के लिए हैं तैयार।
अगली वेब स्टोरी के लिए नीचे क्लिक करें