Source: lokhandeankita/insta
Source: lokhandeankita/insta
टीवी इंडस्ट्री के पावर कपल कहलाते हैं अंकिता लोखंडे और विक्की जैन। ये दोनों अक्सर कपल गोल्स देते नजर आते हैं।
Source: lokhandeankita/insta
स्मार्ट जोड़ी की विनर अंकिता लोखंडे एक बार फिर सोशल मीडिया पर छा गई हैं पर इस बार कारण कुछ और है।
Source: lokhandeankita/insta
इंटरनेट पर अंकिता की प्रेग्नेंसी की खबर आग की तरह फैल चुकी है और फैंस भी शॉक्ड हो गए हैं।
Source: lokhandeankita/insta
हाल ही में अंकिता ने ब्लू कलर का गाउन कैरी किया था जिसमें उनका पेट बाहर निकला नजर आ रहा है। बस इन तस्वीरों को देखकर फैंस ये कयास लगा रहे हैं कि अंकिता प्रेग्नेंट हैं।
Source: lokhandeankita/insta
इस तस्वीर में विक्की ने अंकिता के पेट पर हाथ रखा हुआ है और लोगों को ये लग रहा है कि विक्की जो हैं वे अंकिता के बेबी बंप को छिपाने की कोशिश कर रहे हैं।
Source: lokhandeankita/insta
अंकिता और विक्की की इन लेटेस्ट तस्वीरों ने हंगामा मचा दिया है। हालांकि अंकिता ने अब तक भी इस बारे में कोई बयान नहीं दिया है।
अगली वेब स्टोरी के लिए नीचे क्लिक करें