Source: sushmitasen47/insta
Sep 16, 2022
Priya Sinha
Source: anushkasharma/insta
आपने अब तक भारतीय क्रिकेटर्स के साथ ही बॉलीवुड एक्ट्रेसेस के नाम जुड़ते हुए देखा होगा पर क्या आप जानते हैं कई बार बॉलीवुड की बालाओं का सीमा पार पकिस्तानी क्रिकेटर्स पर भी दिल आ चुका है, यहां जानें इनके बारे में –
Source: sushmitasen47/insta
बॉलीवुड एक्ट्रेस सुष्मिता सेन का नाम पाकिस्तानी क्रिकेटर वसीम अकरम के साथ जुड़ा था। ये दोनों एक-दूसरे के बेहद करीब थे और शादी भी करने वाले थे।
Source: tamannaahspeaks/insta
एक्ट्रेस तमन्ना भाटिया का नाम अब्दुल रजाक संद जुड़ चुका है। दुबई के ज्वेलरी स्टोर से दोनों की एक फोटो भी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुई थी।
Source: iamsonalibendre/insta
90 के दशक की खूबसूरत एक्ट्रेस सोनाली बेंद्रे का नाम भी शोएब अयक्तर के साथ जुड़ा था। एक इंटरव्यू में शोएब ने ये तक कह दिया था कि अगर सोनाली ने उन्हें ‘ना’ बोला तो वे उन्हें अगवाह कर लेंगे।
Source: zeenataman_fc/insta
एक मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार पाकिस्तान के दिल की धड़कन कहे जाने वाले इमरान खान को एक्ट्रेस जीनत अमान ने डेट किया हुआ है।
Source: _roy_reena/insta
साल 1983 में पाकिस्तानी क्रिकेटर मोहसिन खान संग रीना रॉय की शादी हुई थी और वो भी तब जब वे अपने करियर के पीक पर थीं। हालांकि, दोनों की शादी ज्यादा दिनों तक नहीं चल पाई और फिर दोनों अलग हो गए।
अगली वेब स्टोरी के लिए नीचे क्लिक करें