जानिए Google पर सबसे ज्यादा सर्च की जाने वाली उर्फी हैं कितनी पढ़ी-लिखी
Dec 16, 2022
Priya Sinha
गूगल (Google) पर सबसे ज्यादा सर्च की जाने वाली एशियाई सेलिब्रिटी बन गई हैं उर्फी जावेद।
Source: urf7i/insta
बड़ी बात ये है कि उर्फी ने बॉलीवुड की नामचीन एक्ट्रेसेस जैसे कि सारा अली खान, दिशा पटानी आदि को पीछे छोड़ दिया है।
Source: urf7i/insta
उर्फी के अतरंगी फैशन स्टाइल को छोड़कर अगर उनके नॉलेज की बात करें तो क्या आप जानते हैं कि वे कितनी पढ़ी-लिखीं हैं?
Source: urf7i/insta
उर्फी ने अपनी स्कूलिंग सिटी मोंटेसरी स्कूल से की है।
Source: urf7i/insta
वहीं, स्कूलिंग पूरी करने के बाद उर्फी ने ग्रेजुएशन के लिए एमिटी यूनिवर्सिटी लखनऊ में दाखिल लिया।
Source: urf7i/insta
उर्फी अपने ड्रेस के साथ एक्सपेरिमेंट करती रहती हैं और इसलिए बहुत से लोगों को ये लगता है कि उन्होंने फैशन डिजाइनिंग की पढ़ाई की है, पर ये गलत है।
Source: urf7i/insta
दरअसल, उर्फी ने मास कम्यूनिकेशन में ग्रेजुएशन किया है।
Source: urf7i/insta
बता दें कि दिल्ली के एक फैशन स्टूडियो में इंटर्नशिप करने वाली उर्फी आज एक सेल्फमेड डिजाइनर और मॉडल भी हैं।
Source: urf7i/insta
अगली वेब स्टोरी के लिए
नीचे क्लिक करें
आलिया भट्ट, सोनम कपूर सहित ये 5 एक्ट्रेसेस डिलीवरी के कुछ दिनों बाद ही हुईं फिट