Source:@lokhandeankita/Insta

Jul 09, 2023Vivek Yadav

टीवी के इन सितारों का नहीं चला बॉलीवुड में जादू

टीवी के कई सितारे ऐसे हैं जिन्होंने बड़े पर्दे पर एंट्री तो मारी लेकिन, कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाए। आइए जानते हैं वो कौन-कौन अभिनेता शामिल हैं।

Source:@aamnasharifofficial/Insta

करण सिंह ग्रोवर: फिल्म 'अलोन' के बाद करण सिंह ग्रोवर किसी फिल्म ने नजर नहीं आए।

Source:@iamksgofficial/Insta

अंकिता लोखंडे: टीवी की स्टार एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे ने बॉलीवुड में फिल्म 'मणिकर्णिका' से एंट्री की थी। इस फिल्म के बाद एक्ट्रेस कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाईं।

Source:@lokhandeankita/Insta

आमना शरीफ: एक्ट्रेस बॉलीवुड की कई फिल्मों में काम कर चुकी हैं लेकिन बड़े पर्दे पर आमना शरीफ का जादू नहीं चल सका।

Source:@aamnasharifofficial/Insta

जय भानुशाली: फिल्म 'हेट स्टोरी 2' के बाद जय भानुशाली बड़े पर्दे पर कुछ कमाल नहीं कर पाए।

Source:@ijaybhanushali/Insta

कपिल शर्मा: कॉमेडियन कपिल शर्मा भी कई फिल्में में काम कर चुके हैं। लेकिन, कपिल शर्मा की फिल्में कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाईं।

Source:@kapilsharma/Insta

करिश्मा तन्ना: टीवी की स्टार एक्ट्रेस करिश्मा तन्ना ने ब्लॉकबस्टर फिल्म 'संजू' में काम किया है। इसके बाद भी एक्ट्रेस का जादू नहीं चल सका।

Source:@karishmaktanna/Insta

राजीव खंडेलवाल: टीवी, बॉलीवुड, वेस सीरीज तक में नजर आ चुके राजीव खंडेलवाल को बड़े परदे पर अबतक बड़ी सफलता नहीं मिल पाई है।

Source:@simplyrajeev/Insta

अगली वेब स्टोरी के लिए नीचे क्लिक करें