शादी के बाद चमकी शाहरुख, अक्षय समेत इन एक्टर्स की किस्मत!

Feb 10, 2023Priya Sinha

Source: iamsrk/insta

बॉलीवुड के ‘पठान’ शाहरुख खान ने जब गौरी खान से शादी की थी तब वे कोई स्टार नहीं थे पर शादी के बाद उनकी किस्मत ऐसी पलटी कि वे बॉलीवुड के ‘किंग’ बन गए।

Source: gaurikhan/insta

शाहरुख खान

बॉलीवुड के ‘खिलाड़ी’ अक्षय कुमार ने जब एक्ट्रेस ट्विंकल खन्ना से शादी की तब वे स्टार नहीं बने थे पर शादी के बाद उन्होंने कई हिट फिल्में दीं और वे सुपरस्टार बन गए।

Source: twinklerkhanna/insta

अक्षय कुमार

बॉलीवुड ‘हंक’ ऋतिक रोशन ने तो बस अपनी पहली फिल्म ‘कहो ना प्यार है’ पूरी ही की थी कि उन्होंने शादी कर ली और उसके बाद वे स्टार बन गए।

Source: hrithikroshan/insta

ऋतिक रोशन

एक्टर आयुष्मान खुराना ने भी जब अपनी दोस्त ताहिरा से शादी की थी तब वे एक्टर भी नहीं थे और फिर किस्मत ऐसी बदली कि आज उनकी गिनती एक दमदार अभिनेता के तौर पर होती है।

Source: ayushmannk/insta

आयुष्मान खुराना

आपको जानकर हैरानी होगी कि एक्टर इमरान हाशमी को ‘मर्डर’ जैसी बोल्ड फिल्म उनकी शादी के बाद ऑफर हुई और वे स्टार बन गए।

Source: therealemraan/insta

इमरान हाशमी

बॉलीवुड के ‘शहंशाह’ अमिताभ बच्चन का भी करियर शादी के बाद ही चमका है।

Source: amitabhbachchan/insta

अमिताभ बच्चन