May 08, 2023Suneet Kumar Singh
Photo: Still From Movie
Photo: Still From Movie
द केरल स्टोरी बॉक्स ऑफिस पर कमाल कर रही है।
Photo: ANI
फिल्म 5 मई को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। रिलीज से पहले ही फिल्म की काफी चर्चा थी।
Photo: Still From Movie
फिल्म ने 3 दिनों में 35 करोड़ के करीब कमाई कर ली है।
Photo: Still From Movie
शुरुआती तीन दिनों की कमाई के मामले में फिल्म ने कई बड़े स्टार की मूवीज को पीछे छोड़ दिया है।
Photo: Still From Movie
जिन फिल्मों को द केरल स्टोरी ने पछाड़ा है उनमें अक्षय कुमार से रणवीर सिंह तक की मूवीज शामिल हैं।
Photo: Movie Poster
बता दें कि द केरल स्टोरी का निर्माण सुदीप्तो सेन ने किया है।
अगली वेब स्टोरी के लिए नीचे क्लिक करें