Mar 22, 2024

जानिए कितने पढ़े लिखे हैं कपिल शर्मा के ये को-स्टार्स

Archana Keshri

कपिल शर्मा एक बार फिर फैंस को गुदगुदाने आ रहे हैं। वह एक बार फिर अपना कॉमेडी शो 'द ग्रेट इंडियन कपिल शो' लेकर आ रहे हैं। ये शो 30 मार्च को नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होगा। लंबे समय बाद इस शो में सुनील ग्रोवर भी वापसी कर रहे हैं।

Source: kapilsharma/instagram

इसके अलावा शो में किकू शारदा, कृष्णा अभिषेक, राजीव ठाकुर और अर्चना पूरन सिंह भी शामिल होंगे। ऐसे में चलिए जानते हैं कि अपने जोक्स से लोगों को लोटपोट कर देने वाले ये कॉमेडियन्स कितने पढ़े-लिखे हैं।

Source: kapilsharma/instagram

कपिल शर्मा

कपिल शर्मा ने अमृतसर के श्री राम आश्रम सीनियर स्कूल से स्कूलिंग करने के बाद हिंदू कॉलेज से BA, और जालंधर के एपीजे कॉलेज ऑफ फाइन आर्ट्स से अपना ग्रेजुएशन किया है।

Source: kapilsharma/instagram

किकू शारदा

किकू शारद ने मुंबई के डॉन बॉस्को हाई स्कूल से स्कूलिंग करने के बाद नरसी मोनजी कॉलेज से ग्रेजुएशन कर चेतना इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट स्टडीज एंड रिसर्च से PGDBM किया है।

Source: kikusharda/instagram

चंदन प्रभाकर

चंदन प्रभाकर ने कपिल शर्मा के साथ श्री राम आश्रम सीनियर स्कूल से स्कूलिंग करने के बाद हिंदू कॉलेज अमृतसर से मैकेनिकल इंजीनियरिंग में BTech किया है।

Source: chandanprabhakar/instagram

सुमोना चक्रवर्ती

सुमोना चक्रवर्ती ने कॉन्वेंट स्कूल लखनऊ से स्कूलिंग करने के बाद जय हिंद कॉलेज मुंबई से बैचलर ऑफ आर्ट्स इन इकोनॉमिक्स में अपनी ग्रेजुएशन की डिग्री हासिल की है।

Source: sumonachakravarti/instagram

कृष्णा अभिषेक

कृष्णा अभिषेक ने मुंबई के सेंट लॉरेंस हाई स्कूल से स्कूलिंग कम्पलीट करने के बाद एक्टिंग में अपना करियर बनाने निकल पड़े थे।

Source: krushna30/instagram

सुनील ग्रोवर

सुनील ग्रोवर ने पंजाब यूनिवर्सिटी चंडीगढ़ से थिएटर में मास्टर्स किया हुआ है।

Source: whosunilgrover/instagram

अर्चना पूरन सिंह

अर्चना पूरन सिंह ने देहरादून में सेंट जीसस एंड मैरी स्कूल से स्कूलिंग पूरी की है। दिल्ली के लेडी श्रीराम कॉलेज फॉर वुमन से इंग्लिश ऑनर्स में डिग्री हासिल की है।

Source: archanapuransingh/instagram

रियल लाइफ में बेहद खूबसूरत हैं YRKKH की नई रूही