May 21, 2023Vivek Yadav

Source:Mohanlal/FB

साउथ सुपरस्टार मोहनलाल की फिल्मों का रीमेक कर चमकी इन सितारों की किस्मत

Source:Mohanlal/FB

साउथ मेगास्टार अभिनेता मोहनलाल आज अपना 63वां जन्मदिन मना रहे हैं। मलयाली एक्टर मोहनलाल की कई ब्लॉकबस्टर फिल्मों का रीमेक बना और इससे कई सितारों की किस्मत चमकी।

Source:Ajay Devgn/FB

दृश्यम फिल्म मोहनलाल की ही है। जिसके हिंदी रिमेक में अजय देवगन नजर आए थे। ये फिल्म ब्लॉकबस्टर साबित हुई।

अजय देवगन

Source:@rajinikanth/Insta

सिर्फ हिंदी ही नहीं बल्कि कई भाषाओं में मोहनलाल की फिल्मों का रीमेक बना है। मोहनलाल की 'चंद्रमुखी' के तमिल रीमेक में रजनीकांत नजर आए थे। जिसे दर्शकों ने खूब पसंद किया।

रजनीकांत

Source:@chiranjeevikonidela/Insta

साउथ स्टार चिरंजीवी भी मोहनलाल की फिल्मों की रीमक कर चुके हैं। उनकी ब्लॉकबस्टर फिल्म गॉडफादर मोनलाल की फिल्म लुसिफर की रीमके थी।

चिरंजीवी

Source:@suniel.shetty/Insta

सुनील शेट्टी की हिट फिल्म ये तेरा घर ये मेरा घर भी मोहनलाल की सुपरहिट फिल्म की हिंदी रीमेक थी।

सुनील शेट्टी

Source:John Abraham/FB

जॉन अब्राहम और अक्षय कुमार की कॉमेडी फिल्म गरम-मसाला को लोगों ने खूब पसंद किया था। ये फिल्म मोहनलाल की फिल्म की हिंदी रीमेक थी।

जॉन अब्राहम

Source:@akshaykumar/Insta

अक्षय कुमार की भुल भुलैया को लोगों ने खूब पसंद किया। ये फिल्म भी मोहनलाल की हिट फिल्म मणिचित्राथझु की हिंदी रीमेक थी।

अक्षय कुमार

अगली वेब स्टोरी के लिए नीचे क्लिक करें