Source: archanapuransingh/insta
Sep 26, 2022
Priya Sinha
Source: archanapuransingh/insta
लोकप्रिय टीवी शो ‘द कपिल शर्मा’ की जज बनकर लोगों के दिलों पर राज करने वाली अर्चना पूरन सिंह आज अपना 60वां जन्मदिन मना रही हैं।
Source: archanapuransingh/insta
अर्चना ने साल 1987 में आदित्य पंचोली के साथ बॉलीवुड में डेब्यू किया था।
Source: archanapuransingh/insta
अर्चना ने बतौर सर्पोर्टिव रोल कई हिट फिल्मों जैसे कि मोहब्बतें, कृष, कुछ-कुछ होता है, बोल बच्चन आदि में काम किया है।
Source: archanapuransingh/insta
अपने समय में अर्चना की गिनती हॉट एंड बोल्ड एक्ट्रेसेस में होती थी पर आज भी लोग उन्हें बेहद प्यार करते हैं।
Source: archanapuransingh/insta
अर्चना की पहली शादी किसी कारण से सफल नहीं हो पाई और वे अपने पति से अलग हो गईं।
Source: archanapuransingh/insta
पहली शादी में फेल होने के बाद अर्चना ने परमीत सेठी से दूसरी शादी की थी। ये दोनों पहले अच्छे दोस्त बनें और फिर साल 1992 में इन्होंने भागकर शादी कर ली।
Source: archanapuransingh/insta
अर्चना और परमीत ने पूरे 4 साल तक अपने घरवालों से शादी की बात छिपाकर रखी थी।
अगली वेब स्टोरी के लिए नीचे क्लिक करें