बिग बॉस में एंट्री के बाद चमकी इन टीवी एक्ट्रेसेस की किस्मत

Source: shehnaazgill/insta

Source: rubinadilaik/insta

रुबीना दिलैक

‘बिग बॉस 14’ की विनर रुबीना दिलैक भी अपने नाम का डंका बजा चुकी हैं। बिग बॉस खत्म होने के बाद रुबीना दिलैक ने सीरियल शक्ति में धमाकेदार एंट्री की।

Source: tejasswiprakash/insta

तेजस्वी प्रकाश

‘बिग बॉस 15’ के शुरुआत से ही तेजस्वी प्रकाश फैंस के दिलों पर राज कर रही हैं। खबर ये है कि नागिन 6 के मेकर्स तेजस्वी प्रकाश को नागिन बनाने के बारे में विचार कर रहे हैं।

Source: shehnaazgill/insta

शहनाज गिल

‘बिग बॉस 13’ का सफर शहनाज गिल के बिना अधूरा है। शहनाज गिल ने अपने दमपर बिग बॉस के घर में अपनी जगह बनाई थी। शो की विनर न बनने के बाद भी शहनाज गिल ने फैंस के दिलों पर राज किया।

Source: realhinakhan/insta

हिना खान

हिना खान ‘बिग बॉस 11’ की विनर नहीं बन सकीं लेकिन शो से बाहर आने के बाद उनकी किस्मत चमक गई। बिग बॉस का हिस्सा बनने के बाद हिना खान ने बॉलीवुड में डेब्यू किया।

Source: imrashamidesai/insta

रश्मि देसाई

इस लिस्ट में अगला नाम रश्मि देसाई का आता है। ‘बिग बॉस 13’ के दौरान रश्मि देसाई ने खूब सुर्खियां बटोरी। बिग बॉस 13 से बाहर आते ही एकता नागिन 4 में रश्मि देसाई ने नागिन बनकर धांसू एंट्री मारी।

अगली वेब स्टोरी के लिए नीचे क्लिक करें