सुशांत सिंह राजपूत, श्रीदेवी सहित इन 6 सितारों की मौत आज भी है एक राज!

Mar 02, 2023Priya Sinha

Source: sushantsinghrajputfans/insta

सुशांत सिंह राजपूत एक उभरते हुए कलाकार थे पर उनकी मौत से बॉलीवुड का ये सितारा खो गया। आज तक सुशांत के मौत का राज खुलकर सामने नहीं आ पाया है कि उन्होंने आत्महत्या की थी या उनका मर्डर हुआ था।

Source: sushhxworld/insta

सुशांत सिंह राजपूत

बॉलीवुड एक्ट्रेस जिया खान महज 25 साल की उम्र में दुनिया को अलविदा कह गई। इनकी मौत की गुत्थी भी आज तक खुलकर सामने नहीं आ पाई है। एक्ट्रेस के घर से लटकी हुई बॉडी पायी गई थी।

Source: jiahkhanforever/insta

जिया खान

बॉलीवुड डीवा श्रीदेवी की मृत्यु भी एक रहस्यमयी मौत थी। एक्ट्रेस का निधन दुबई के एक होटल में हुआ था।

Source: sridevi.kapoor/insta

श्रीदेवी

एक्ट्रेस दिव्या भारती पांचवीं मंजिल से गिर गई थीं और उनकी मौत हो गई थीं। ऐसे में आज तक इस बात का खुलासा नहीं हो पाया है कि वे गिरी कैसे।

Source: divyabhartifanslove/insta

दिव्या भारती

एक्ट्रेस परवीन बॉबी सिजोफ्रेनिया से पीड़ित थीं और मुंबई में अपने घर पर लटकी हुई पायी गई थी।

Source: goldenerabollywood/insta

परवीन बॉबी

साउथ की पॉपुलर एक्ट्रेस सिल्क स्मिता चेन्नई में अपने घर में मृत पाई गई थीं। इनके मौत का रहस्य भी खुलकर कभी सामने नहीं आ पाया।

Source: madmax148_/insta

सिल्क स्मिता

अगली वेब स्टोरी के लिए नीचे क्लिक करें