‘कॉफी विद करण’ के काउच ने की बॉलीवुड के इन रिश्तों की शुरुआत

Source: ranbir_kapoooor/insta

Source: koffeewithkaran7/insta

पॉपुलर चैट शो

करण जौहर एक बार फिर अपने पॉपुलर चैट शो ‘कॉफी विद करण’ के साथ लौट चुके हैं।

Source: koffeewithkaran7/insta

आलिया-रणवीर

शो के पहले एपिसोड में करण के मेहमान बनकर आलिया भट्ट और रणवीर सिंह आए थे।

Source: koffeewithkaran7/insta

बड़ा खुलासा

करण ने अपने शो के पहले ही एपिसोड में बड़ा खुलासा कर डाला है।

Source: bollywoodfanclubb/insta

सारा-कार्तिक

करण ने सारा अली खान और कार्तिक आर्यन के रिश्ते को लेकर बताया कि इसी शो में आने के बाद सारा और कार्तिक की डेटिंग शुरु हुई थी।

Source: ranbir_kapoooor/insta

रणबीर-आलिया

इसी शो में आलिया ने भी खुलकर अपने पहले क्रश रणबीर कपूर के बारे में बताया था और फिर दोनों के बीक कुछ-कुछ हो ही गया।

Source: katrinakaif/insta

कटरीना-विक्की

इसी शो ने और एक जोड़ी बनाने में मदद की है, और वे जोड़ी है विक्की कौशल एंड कटरीना कैफ की। विक्की ने कैट के लिए अपना प्यार इसी शो में जाहिर किया था।

अगली वेब स्टोरी के लिए नीचे क्लिक करें

एक्टिंग से ज्यादा अपनी बोल्डनेस से चर्चा में रहती हैं ये 9 एक्ट्रेसेस