Source: ranbir_kapoooor/insta
Source: koffeewithkaran7/insta
करण जौहर एक बार फिर अपने पॉपुलर चैट शो ‘कॉफी विद करण’ के साथ लौट चुके हैं।
Source: koffeewithkaran7/insta
शो के पहले एपिसोड में करण के मेहमान बनकर आलिया भट्ट और रणवीर सिंह आए थे।
Source: koffeewithkaran7/insta
करण ने अपने शो के पहले ही एपिसोड में बड़ा खुलासा कर डाला है।
Source: bollywoodfanclubb/insta
करण ने सारा अली खान और कार्तिक आर्यन के रिश्ते को लेकर बताया कि इसी शो में आने के बाद सारा और कार्तिक की डेटिंग शुरु हुई थी।
Source: ranbir_kapoooor/insta
इसी शो में आलिया ने भी खुलकर अपने पहले क्रश रणबीर कपूर के बारे में बताया था और फिर दोनों के बीक कुछ-कुछ हो ही गया।
Source: katrinakaif/insta
इसी शो ने और एक जोड़ी बनाने में मदद की है, और वे जोड़ी है विक्की कौशल एंड कटरीना कैफ की। विक्की ने कैट के लिए अपना प्यार इसी शो में जाहिर किया था।
अगली वेब स्टोरी के लिए नीचे क्लिक करें