फ्लॉप हुआ इन 7 टीवी एक्ट्रेसेस का 'कमबैक'

Source: iam_ejf/insta

Source: paridhiofficial/insta

परिधि शर्मा

लोकप्रिय टीवी शो ‘जोधा अकबर’ से घर-घर अपनी पहचान बनाने वाली एक्ट्रेस परिधि शर्मा ने ‘पटियाला बेब्स’ से कमबैक किया था पर टीआरपी कम होने के कारण इसे जल्द ही बंद कर दिया गया।

Source: dishaparmar/insta

दिशा परमार

दिशा परमार ने ‘बड़े अच्छे लगते हैं 2’ से कमबैक किया है पर सुनने में ये आ रहा है कि ये शो भी जल्द बंद होने वाला है।

Source: iam_ejf/insta

एरिका फर्नांडिस

एरिका ने दो सीरियल के ज़रिए कमबैक की थी – ‘कुछ रंग प्यार के ऐसे भी 3’ और ‘कसौटी ज़िंदगी के 2’ पर ये दोनों ही टीवी शो कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाए।

Source: ms.dipika/insta

दीपिका कक्कड़

दीपिका ने ‘ससुराल सिमर का 2’ से कमबैक तो किया पर उनकी भी दूसरी पारी कुछ खास कमाल नहीं कर पाई।

Source: juhiparmar/insta

जूही परमार

लोकप्रिय टीवी शो ‘कुमकुम’ फेम एक्ट्रेस जूही परमार ने ‘संतोषी मां’ में नज़र आईं थी पर ये शो नहीं चल पाया।

अगली वेब स्टोरी के लिए नीचे क्लिक करें