फरमानी नाज पर चढ़ा देशभक्ति का रंग, तिरंगा पहन गाया कृष्ण भजन

Source: farmaninaaz786/insta

Source: farmaninaaz786/insta

सोशल मीडिया स्टार

‘हर हर शंभू’ गाकर सिंगर फरमानी नाज सोशल मीडिया स्टार बन गई हैं। इन दिनों हर जगह बस फरमानी नाज के गाने की ही बातें हो रही है।

Source: farmaninaaz786/insta

रिलीज किया कृष्ण भजन

‘हर हर शंभू’ की अपार सफलता के बाद फरमानी नाज ने अब एक नजम और कृष्ण भजन रिलीज कर दिया है जो सुपर डुपर हिट हो रहा है।

Source: farmaninaaz786/insta

देशभक्ति का रंग

फरमानी का ‘हरे हरे कृष्णा’ गाते हुए वीडियो इंस्टाग्राम पर तेजी से वायरल हो रहा है। ये वीडियो और भी खास इसलिए है क्योंकि इसमें वे देशभक्ति के रंग में रंगीं नजर आ रही हैं।

Source: farmaninaaz786/insta

तिरंगा प्रिंटेड दुपट्टा-पगड़ी

फरमानी ने यहां ब्लू कुर्ता-सफेद पायजामा पहना है और अपने इस लुक को उन्होंने तिरंगा प्रिंटेड दुपट्टा, पगड़ी साफा के साथ कम्पलीट किया है।

Source: farmaninaaz786/insta

‘हरे हरे कृष्णा’ को मिली सफलता

फरमानी के गाने ‘हरे हरे कृष्णा’ को जबरदस्त सफलता मिली है। 3 दिन में इसे यूट्यूब पर 2.7 मिलियन व्यूज मिल चुके हैं।

Source: farmaninaaz786/insta

शिव भजन गाने पर मचा था बवाल

फरमानी नाज को जो शिव भजन गाकर लाइमलाइट मिली है, उस पर खूब विवाद भी हुआ है। बता दें कि कुछ मुस्लिम कट्टरपंथियों ने इस गाने को लेकर आपत्ति जताई थी। साथ ही इसे शरीयत के खिलाफ और गुनाह बताया था।

अगली वेब स्टोरी के लिए नीचे क्लिक करें

कौन है ‘हर-हर शंभू’ गाने की ओरिजनल सिंगर?