OSCAR 2023: ऑस्कर अवॉर्ड में इन हसीनाओं ने बिखेरा हुस्न का जलवा

Source:Instagram/Deepika Padukone/Reuters

Mar 13, 2023Vivek Yadav

दीपिका पादुकोण पर वाई पर्पल ड्रेस में नजर आईं। इसके साथ एक्ट्रेस ने कार्टियर डायमंड ड्रॉप इयररिंग्स, ब्लैक लेदर ओपेरा ग्लव्स, ब्लैक बेल्ट, नेटेड ब्लैक स्टॉकिंग्स और पॉइंटेड ब्लैक हील्स कैरी किया था।

Source:@deepikapadukone/Insta

काइली जेनर गनमेटल-ग्रे गाउन में बेहद खूबसूरत नजर आई।

Source:Reuters

केंडल जेनर इस ड्रेस में बेहद ही गॉर्जियस लग रही हैं।

Source:Reuters

Gigi Hadid रेड कलर के ऑफ शोल्डर में बेहद ही हॉट लगीं। अपने लुक को और भी ज्यादा अट्रैक्टिव बनाने के लिए उन्होंने डायमंड नेकलेस और रिंग कैरी किया था।

Source:Reuters

लिली जेम्स ब्लश-कलर्ड, फेदर-ट्रिम्ड गाउन में बेहद खूबसूरत लग रही थीं। इसके साथ उन्होंने डायमंड नेकलेस पेयर किया था।

Source:Reuters

एक्ट्रेस सोफी टर्नर अपने सिंगर पति जो जोनास के साथ ऑस्कर अवॉर्ड में ब्लैक कलर का गाउन पहन कर पहुंची तो हर किसी की निगाहें उनपर टिकी रह गई।

Source:Reuters