Feb 02, 2024
बॉलीवुड एक्ट्रेस कृति सेनन जल्द ही शाहिद कपूर के साथ स्क्रीन शेयर करते हुए नजर आने वाली हैं। दोनों स्टार्स 'तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया' में दिखाई देंगे।
Source: Kriti Sanon/Insta
'तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया' के जरिए कृति सेनन और शाहिद कपूर पहली बार साथ में स्क्रीन शेयर करते हुए नजर आने वाले हैं। फिल्म के ट्रेलर में दोनों कलाकारों के बीच शानदार केमिस्ट्री देखने के लिए मिली है।
Source: Kriti Sanon/Insta
फिल्म को सिनेमाघरों में वैलेंटाइन्स वीक में 9 फरवरी को रिलीज किया जाएगा। इसके कई गाने भी रिलीज किए जा चुके हैं, जिसके बाद दर्शकों की एक्साइटमेंट फिल्म की रिलीज को लेकर बढ़ गई है।
Source: Kriti Sanon/Insta
ऐसे में हाल ही में कृति सेनन और शाहिद कपूर फिल्म के प्रमोशन के लिए दिल्ली आए। इस दौरान दोनों ने मूवी को लेकर खूब बातें की। इसी बीच एक्ट्रेस ने अपना फेवरेट फूड बताया, जिसे वो मुंबई में काफी मिस करती हैं।
Source: Kriti Sanon/Insta
कृति सेनन दिल्ली से ताल्लुक रखती हैं। मगर फिल्मों में कदम रखने के बाद वो मुंबई में परिवार के साथ रहती हैं। ऐसे में उनसे इवेंट में पूछा गया कि वो दिल्ली का क्या मिस करती हैं?
Source: Kriti Sanon/Insta
इस सवाल पर कृति ने बताया कि वो दिल्ली के मोमोस काफी पसंद करती हैं, जो मुंबई में नहीं मिलते हैं। एक्ट्रेस कहती हैं, 'हम इसे वहां बहुत मिस करते हैं लेकिन, मैं जब भी दिल्ली आती हूं तो इसे जरूर खाती हूं।'
Source: Kriti Sanon/Insta
कृति कहती हैं, 'हर दिल्ली वाला जानता है कि मुंबई में मोमोस नहीं मिलते हैं।' इस पर शाहिद भी उन्हें कहते हैं, 'ये मोमोस है क्या चीज? ये बड़ी चीज है ना। Its a big Deal'
Source: Kriti Sanon/Insta
वैसे आपको बता दें कि कृति इंडियन फूड में मेथी के पराठे के साथ बटर काफी पसंद करती हैं। इसका खुलासा वो खुद कर चुकी हैं।
Source: Kriti Sanon/Insta
TBMAUJ से पहले इन बॉलीवुड फिल्मों में भी दिखा साइंस और रोमांस का कॉकटेल