Feb 02, 2024

TBMAUJ से पहले इन बॉलीवुड फिल्मों में भी दिखा साइंस और रोमांस का कॉकटेल

राहुल यादव

'तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया' वैलेंटाइन्स वीक में होगी रिलीज

शाहिद कपूर और कृति सेनन अपनी अपकमिंग फिल्म 'तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया' को लेकर चर्चा में हैं। इस फिल्म के जरिए दोनों की जोड़ी पहली बार स्क्रीन शेयर करते हुए दिखाई देगी। ये 9 फरवरी को सिनेमाघरों में दस्तक देगी।

Source: Kriti Sanon/Insta

AI टेक्निक की मदद से रोबोट बनीं कृति सेनन

'तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया' में कृति सेनन ने रोबोट का रोल प्ले किया है। ऐसे में हाल ही में दिल्ली के इवेंट में एक्ट्रेस ने खुलासा किया कि वो इसमें AI टेक्निक की मदद से रोबोट बनी हैं।

Source: Kriti Sanon/Insta

शाहिद ने कृति के रोल को लेकर बताया, 'इसमें जो उनका रोल है वो AI जेनरेटेड रोबोट है। पहले हमने जब चैट जीपीटी के बारे में जाना तो सोच लिया था कि इस पर फिल्म बनाएंगे। पर अचानक से चीजें इतनी तेज बढ़ीं की सब इसके बारे में जान गए।'

Source: Kriti Sanon/Insta

लेकिन, क्या आपको पता है कि केवल 'तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया' ऐसी फिल्म नहीं है, जिसमें साइंस और रोमांस का कोकटेल दिखाया गया है। इससे पहले भी बॉलीवुड में कई फिल्में इस कॉन्सेप्ट पर बन चुकी हैं। चलिए बताते हैं उनके बारे में...

Source: Shahid Kapoor/Insta

मिस्टर इंडिया

अनिल कपूर और श्रीदेवी स्टारर फिल्म 'मिस्टर इंडिया' को 1987 में रिलीज किया गया था। इसमें दिखाया गया था एक्टर एक वॉच के जरिए गायब हो जाते हैं। इसमें साइंस के साथ-साथ रोमांस का तड़का भी खूब लगा था।

Source: IMDB

रा.वन

शाहरुख खान स्टारर फिल्म 'रा.वन' को 2011 में सिनेमाघरों में रिलीज किया गया था। इसमें एक्टर को के रोबोट के किरदार में देखा गया था, जिसे लोगों ने काफी पसंद किया था।

Source: IMDB

रोबोट

रजनीकांत और ऐश्वर्या राय स्टारर फिल्म 'रोबोट' हिट फिल्मों में से एक रही है। इसमें दोनों सुपरस्टार्स की एक्टिंग काफी पसंद की गई थी और इसमें भी रोबोट के अंदर ह्यूमन वाली फीलिंग्स देखने के लिए मिली थी।

Source: IMDB

रोबोट 2.0

अक्षय कुमार और रजनीकांत स्टारर फिल्म 'रोबोट 2.0' को 2018 में रिलीज किया गया था। इसमें ऐमी जैक्सन अहम भूमिका में थीं। फिल्म में एक्शन, साइंस और रोमांस का कोकटेल देखने के लिए मिला था।

Source: IMDB

पूनम पांडे को शादी में मिला दर्द, सालभर में ले लिया था तलाक