रेगिस्तान में रोमांटिक होते नजर आए तेजस्वी प्रकाश और करण कुंद्रा

Jan 06, 2024 Archana Keshri

(Source: @tejasswiprakash/instagram)

टीवी इंडस्ट्री के स्टार कपल तेजस्वी प्रकाश और करण कुंद्रा अक्सर अपनी क्यूट केमिस्ट्री की वजह से चर्चा में बने रहते हैं। दोनों ही अक्सर अपने फैंस के दिल पर राज करते हैं।

दोनों ही एक दूसरे पर प्यार लुटाते नजर आते रहते हैं। इन सबके बीच तेजस्वी और करण ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपनी कुछ रोमांटिक तस्वीरें शेयर की है।

इन तस्वीरों में बिग बॉस 15 की विनर तेजस्वी प्रकाश अपने बॉयफ्रेंड करण कुंद्रा की बांहों में दिखाई दे रही हैं।

इन तस्वीरों में एक्ट्रेस स्काई कलर का खूबसूरत लहंगा पहने दिखाई दे रही है। वहीं करण ने व्हाइट शर्ट के ऊपर ब्लैक ब्लेजर और पैंट पहना हुआ है।

देर रात रेत के बीच तेजस्वी प्रकाश और करण कुंद्रा रोमांटिक मूड में नजर आए। उनके फैंस इन फोटोज को काफी पसंद कर रहे हैं और जमकर कमेंट कर रहे हैं।

इससे पहले दोनों एक्टर्स ने कुछ तस्वीरें शेयर की थीं, जिसमें वो साथ में अपने दोस्त की शादी को एन्जॉय करते नजर आ रहे थे।

बता दें कि तेजस्वी और करण की मुलाकात रिएलिटी शो 'बिग बॉस 15' में हुई थी। तभी से ही दोनों एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं। अब दोनों के फैंस इन्हें जल्दी से जल्दी शादी के बंधन में बंधते देखना चाहते हैं।

वर्क फ्रंट की बात करें तो तेजस्वी आखिरी बार टीवी के पॉपुलर शो 'नागिन 6' में दिखी थी। वहीं, करण डेटिंग शो 'टेम्पटेशन आइलैंड इंडिया' को होस्ट करते नजर आ रहे हैं।