Dec 23, 2022
Priya Sinha
‘सर्कस’ फिल्म में दीपिका पादुकोण पर फिल्माया गया आइटम सॉन्ग ‘करेंट लगा रे’ दर्शकों को खूब पसंद आया था, लेकिन फिल्म कॉमेडी का करेंट देने में नाकामयाब हो गई है। आइए जानते हैं कैसी रणवीर सिंह की फिल्म ‘सर्कस’ –
Source: ranveersingh/insta
अभिषेक बच्चन को हाल ही में फिल्म ‘दसवीं’ के लिए बेस्ट एक्टर का फिल्मफेयर ओटीटी पुरस्कार मिला है, जिसके लिए अमिताभ बच्चन ने ट्वीट करके बेटे को बधाई दी है। मगर इसके बाद राइटर तस्लीमा नसरीन ने कुछ ऐसा कहा कि हर तरफ इसकी चर्चा होने लगी।
Source: bachchan/insta
एक बार फिर से हनी सिंह चर्चा में हैं, इस बार सिंगर ने अपनी मेडिकल प्रॉब्लम के बारे में खुलकर बात की है। कभी बैक टू बैक सुपरहिट गाने देने वाले हनी सिंह बाइपोलर डिसऑर्डर से जूझ रहे थे जिसकी वह से वो काफी वक्त तक लाइमलाइट से गायब थे।
Source: yoyohoneysingh/insta
अपने एक इंटरव्यू में चारु असोपा ने कहा कि वह और राजीव अपनी बेटी के लिए एक दूसरे के साथ कॉर्डियल रहने वाले हैं। उन्होंने ये भी कहा कि उन दोनों ने एक दूसरे को लेकर जो भी कहा है या जो आरोप लगाए हैं, उनपर उन्हें पछतावा है।
Source: asopacharu/insta
कंगना रनौत ने कहा कि वह कभी शादी या पार्टियों में परफॉर्म नहीं करतीं, भले ही उन्हें मोटी रकम ऑफर की जाए। कंगना रनौत ने ये कहते हुए खुद की तुलना सिंगर लता मंगेशकर से कर डाली।
Source: kanganaranaut/insta
इस बार क्रिस्मस और न्यू वीकेंड पर पड़ रहा है और साथ ही ओटीटी (OTT) पर मनोरंजन का तड़का लगने वाला है। इस क्रिस्मस पर कई फिल्में और वेब सीरीज रिलीज हो रही हैं। घर बैठे ही टीवी या लैपटॉप पर भरपूर आनंद लिया जा सकता है।
Source: akshaykumar/insta
देबिना बनर्जी और गुरमीत चौधरी दो बेटियों के माता-पिता हैं, दूसरी बेटी के जन्म के बाद से देबिना खुद को डिप्रेशन में महसूस कर रही हैं।
Source: debinabon/insta