Aug 04, 2025

तमन्ना भाटिया ने अब्दुल रज्जाक से शादी की खबरों का बताया सच

राहुल यादव

बॉलीवुड एक्ट्रेस तमन्ना भाटिया अपने एक इंटरव्यू को लेकर चर्चा में हैं, जिसमें उन्होंने अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर बात की।

उन्होंने विराट कोहली संग अपने रिश्ते की अफवाहों को खारिज करते हुए पाकिस्तानी क्रिकेटर अब्दुल रज्जाक की खबरों पर चुप्पी तोड़ी है।

तमन्ना भाटिया ने 'द लल्लनटॉप' से बात करते हुए डेटिंग और शादी की अफवाहों पर विराम लगा देते हैं। उन्होंने विराट कोहली संग कथित संबंधों पर बात की।

एक्ट्रेस ने कहा कि उन्हें बुरा लग रहा है क्योंकि वो उनसे सिर्फ एक दिन के लिए मिली थीं। ऐड की शूटिंग के बाद कभी नहीं मिलीं।

वहीं, तमन्ना भाटिया ने पाकिस्तानी क्रिकेटर अब्दुल रज्जाक से गुपचुप शादी करने की अफवाहों पर रिएक्शन दिया है। दोनों को एक जूलरी स्टोर में देखा गया।

तमन्ना ने कहा कि इंटरनेट एक मजेदार जगह है। उन्होंने कहा कि इंटरनेट के अनुसार, उनकी और अब्दुल रज्जाक की कुछ समय के लिए शादी हुई थी।

एक्ट्रेस ने मजाकिया लहजे में कैमरे की ओर हाथ जोड़ते हुए माफी मांगी थी और कहा था कि उनके दो-तीन बच्चे हैं और उनको नहीं पता कि रज्जाक की क्या जिंदगी है।

तमन्ना ने इसे बेहद ही शर्मनाक कहा था। उन्होंने जूलरी शॉप में साथ दिखने को महज एक संयोग बताया था। उन्होंने लोगों की सोच को लेकर कहा कि इसे कंट्रोल नहीं किया जा सकता है।

थूक लगाकर पिंपल ठीक करती हैं तमन्ना भाटिया