Jul 25, 2025
इंडिया कुट्योर वीक 2025 में तमन्ना भाटिया की चमकती हुई मौजूदगी ने सबका ध्यान अपनी तरफ खींचा।
शो की ओपनिंग में उन्होंने स्ट्रैपलेस, फूलों वाले रंग-बिरंगे चमकीले गाउन में रैम्प वॉक किया।
रैम्प पर तमन्ना बिल्कुल किसी सपने जैसी लगीं।
उनकी चमकती त्वचा, आत्मविश्वास से भरी चाल और नज़ाकत भरे हावभाव ने रैम्प पर एक अलग ही जादू बिखेरा।
फूलों वाला गाउन उनकी एनर्जी को बखूबी दिखा रहा था।
उनके अलावा तारा सुतारिया भी इस इवेंट का हिस्सा थीं।
उन्होंने भी रैंप पर अपनी खूबसूरती का जलवा बिखेरा।
इन दिनों वो वीर पहाड़िया के साथ अपने लव एंगल को लेकर चर्चा में हैं।
संभावना सेठ ने किया कमाल का ट्रांसफॉर्मेशन