स्ट्रेपलेस ड्रेस कैसे करें कैरी, मौनी रॉय से लें टिप्स

Image - Instagram

एक्ट्रेस मोनी रॉय ने अपना रेड ग्लैमरस लुक इंस्टाग्राम पर शेयर किया है, जिसे लोग बेहद पसंद कर रहे हैं।

Image - Instagram

इस रेड स्ट्रेपलेस ड्रेस में मौनी काफी स्टाइलिश नज़र आ रही हैं।

Image - Instagram

कुछ लोग तो मौनी के इस खास स्टाइल को हैलोवीन लुक का नाम दे रहे हैं।

Image - Instagram

मौनी ने अपने इस रेड स्ट्रेपलेस ड्रेस को स्मोकी आई मेकअप के साथ कंप्लीट किया है।

Video - Instagram

आपको अपने लुक के साथ कुछ नया ट्राय करना है तो मौनी का ये ग्लैमरस लुक ज़रूर से ट्राय करें।

Image - Instagram

मौनी ने इस खूबसूरत ड्रेस के साथ ब्लैक बूट्स और ब्लैक बैग को कैरी किया है।

Image - Instagram

ये कहना गलत नहीं होगा मौनी अक्सर अपने न्यू लुक और स्टाइल को लेकर सुर्खियों में छाई रहती हैं।

Image - Instagram

बता दें कि इन दिनों मौनी रॉय दुबई में अपनी छुट्टियां एंजॉय कर रही हैं।

Image - Instagram

पढ़ते रहिए Jansatta.com

Image - Instagram