आयवरी लहंगा स्टाइल के लिए इन बॉलीवुड एक्ट्रेसेस से लें इंस्पिरेशन

Source: tarasutaria/insta

Source: kritisanon/insta

लहंगा स्टाइल

शादी का सीजन शुरु हो चुका है, ऐसे में अगर आप खुद को डिफरेंट लुक देना चाहती हैं तो ब्राइट कलर की जगह आयवरी लहंगा स्टाइल कैरी कर सकती हैं।

Source: kiaraaliaadvani/insta

कियारा आडवाणी

क्यूट एंड ग्लैमरस लुक के लिए कियारा का ये डीप ब्लाउज वाला आयवरी लहंगा बेस्ट ऑप्शन हो सकता है।

Source: tarasutaria/insta

तारा सुतारिया

तारा का ये बारीक एम्ब्रॉइडरी वाला लहंगा आपके लुक को और भी ज्यादा गॉर्जियस बना सकता है।

Source: kritisanon/insta

कृति सेनन

एक्ट्रेस कृति सेनन की तरह ये व्हाइट एंड गोल्ड कलर का कॉम्बिनेशन लहंगा आपको भी खूबसूरत लुक दे सकता है।

Source: kareenakapoorteam/insta

करीना कपूर

अपने भाई रणबीर कपूर के वेडिंग फंक्शन के लिए करीना कपूर ने ये खूबसूरत आयवरी लहंगा कैरी किया था जो काफी वायरल हुआ था।

Source: malaikaaroraofficial/insta

मलाइका अरोड़ा

आयवरी के अलावा आप और भी कोई लाइट कलर का लहंगा आपको भी मलाइका की तरह पार्टी का सेंटर ऑफ अट्रैक्शन बना सकता है।

अगली वेब स्टोरी के लिए नीचे क्लिक करें