Source: tabutiful/insta
Nov 04, 2022
Priya Sinha
Source: tabutiful/insta
बॉलीवुड की दमदार एक्ट्रेस तब्बू 4 नवंबर, 2022 को अपना 52वां जन्मदिन मना रही हैं।
Source: tabutiful/insta
तब्बू की प्रोफेशनल लाइफ तो काफी शानदार रही पर पर्सनल लाइफ में उन्हें खुशियां नहीं मिल पाई।
Source: tabutiful/insta
सिल्वर स्क्रीन पर भले ही तब्बू कई दफा रोमांटिक किरदार में दिखीं हों लेकिन असल जिंदगी में वे अब भी सिंगल हैं।
Source: tabutiful/insta
आपको जानकर हैरानी होगी कि तब्बू को प्यार में एक या दो नहीं बल्कि 3 लोगों से धोखा मिल चुका है।
Source: tabutiful/insta
तब्बू के जीवन का पहला अफेयर अभिनेता संजय कपूर के साथ फिल्म 'प्रेम' के दौरान शुरु हुआ था। दोनों ने एक दूसरे को डेट किया पर फिल्म खत्म होते-होते दोनों का रिश्ता भी खत्म हो गया।
Source: tabutiful/insta
इसके बाद, तब्बू के जीवन में निर्देशक-निर्माता साजिद नाडियाडवाला ने कदम रखा। जब अफेयर शुरू हुआ तो साजिद अपनी पत्नी दिव्या भारती के जाने का गम झेल रहे थे। ये रिश्ता भी कुछ ही दिनों तक चल पाया और फिर दोनों अलग हो गए।
Source: tabutiful/insta
तब्बू के जीवन में तीसरे व्यक्ति ने उन्हें प्यार में बहुत बड़ा धोखा दिया, जिससे बहुत से लोगों को निपटने की हिम्मत नहीं है। ये कोई और नहीं बल्कि साउथ के सुपरस्टार अक्किनेनी नागार्जुन हैं। नागार्जुन और तब्बू का करीब 10 साल से अधिक समय तक अफेयर चला और तब्बू को डेट करने वाले नागार्जुन पहले से ही शादीशुदा थे।
अगली वेब स्टोरी के लिए नीचे क्लिक करें