Mar 29, 2024

करोड़ों की मालकिन हैं तब्बू, एक फिल्म के लिए चार्ज करती हैं इतनी फीस

Gunjan Sharma

इस फिल्म में तब्बू ने एयर होस्टेस का किरदार निभाया है।

Source: Tabutiful/Insta

इस रोल के लिए उन्होंने 3 से चार करोड़ चार्ज किए हैं।

Source: Tabutiful/Insta

तब्बू की संपत्ति की बात करें तो वह करोड़ों की मालकिन हैं। उनका हैदराबाद में बड़ा सा बंगला है।

Source: Tabutiful/Insta

उनका बंगला दो मंजिला है, जिसमें पर्सनल जिम, पड़ा सा मच्छियों का तालाब भी है।

Source: Tabutiful/Insta

तब्बू की नेटवर्थ 52 करोड़ आंकी गई है। उनके पास Mercedes-Benz S-Class, Audi Q7 जैसी गाड़ियां हैं।

Source: Tabutiful/Insta

तब्बू की फीस की बात करें तो वह एक फिल्म के लिए 4 करोड़ चार्ज करती हैं।

Source: Tabutiful/Insta

इसके अलावा विज्ञापन के लिए वह 1 करोड़ फीस लेती हैं।

Source: Tabutiful/Insta

रिपोर्ट्स की मानें तो पिछले कुछ सालों में तब्बू की नेटवर्थ 30 प्रतिशत बढ़ी है।

Source: Tabutiful/Insta

तापसी पन्नू ने इस कॉलेज से की है इंजीनियरिंग की पढ़ाई, जानें कितनी है फीस