Apr 18, 2023Priya Sinha

Source: tabutiful/insta

बॉलीवुड के इन फेमस एकेटर्स को हमेशा मिला प्यार, नहीं हैं ज्यादा हेटर्स

Source: actormaddy/insta

टीवी से बॉलीवुड तक का सफर तय कर एक्टर आर माधवन ने अपनी एक अलग पहचान बनाई और आज लोग इन्हें बहुत प्यार करते हैं।

आर माधवन

Source: iambobbydeol/insta

एक्टर बॉबी देओल को भी लोगों का प्यार खूब मिलता है। इनके बहुत कम हेटर्स हैं।

बॉबी देओल

Source: tabutiful/insta

एक्ट्रेस तब्बू को भी लोग बहुत पसंद करते हैं और साथ ही इनकी इज्जत भी करते हैं।

तब्बू

Source: balanvidya/insta

बॉलीवुड की ‘डर्टी गर्ल’ विद्या बालन को भी लोग बहुत पसंद करते हैं।

विद्या बालन

Source: arshad_warsi/insta

अपने सपोर्टिंग रोल से लोगों के दिलों में खास जगह बनाने वाले एक्टर अरश वारसी के भी बहुत कम हेटर्स हैं।

अरशद वारसी

Source: pankajtripathi/insta

एक्टर पंकज त्रिपाठी को भी लोग सीधा-साधा आदमी समझते हैं और खूब प्यार लुटाते हैं।

पंकज त्रिपाठी

Source: irrfan/insta

बॉलीवुड के दमदार एक्टर इरफान खान आज हमारे बीच नहीं हैं पर फिर भी लोग इनसे प्यार करना नहीं छोड़े हैं। जब ये जीवित थे तब भी सभी लोग इन्हें पसंद करते थे।

इरफान खान