Mar 09, 2024

करोड़ों के मालिक हैं उस्ताद जाकिर हुसैन, पहली परफॉर्मेंस के लिए मिले थे 5 रुपये

Archana Keshri

तबला वादक जाकिर हुसैन का आज 73वां जन्मदिन है। जाकिर ने देश ही नहीं, बल्कि दुनिया भर में अपनी कला का परचम लहराया है।

Source: zakirhq9/instagram

वह तबला वादक उस्ताद अल्ला राखा के बेटे हैं। जाकिर को तबला बजाने का ये हुनर ​​अपने पिता से विरासत में मिला है।

Source: zakirhq9/instagram

जाकिर हुसैन ने मुंबई के सेंट जेवियर से ग्रेजुएशन किया है। म्यूजिक का रियाज शुरुआती दिनों में उनके पिता ने कराया लेकिन बाद में उन्होंने पंडित शिव कुमार से म्यूजिक सीखा।

Source: zakirhq9/instagram

जाकिर हुसैन को भारत सरकार द्वारा कला के क्षेत्र में 1988 में पद्मश्री और 2002 में पद्म भूषण से सम्मानित किया गया था।

Source: zakirhq9/instagram

वहीं 22 मार्च 2023 को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू द्वारा उन्हें पद्म विभूषण से सम्मानित किया गया। इसके साथ ही उनके पास 5 ग्रैमी अवॉर्ड्स भी हैं।

Source: zakirhq9/instagram

जाकिर जब 12 साल के थे तो उन्हें पहली बार अमेरिका में अपना कॉन्सर्ट करने का मौका मिला था। अपने इस कॉन्सर्ट के लिए उन्हें 5 रुपये मिले थे।

Source: zakirhq9/instagram

साल 1973 में उनका पहला एल्बम 'लिविंग इन द मैटेरियल वर्ल्ड' रिलीज हुआ था। इसके बाद जाकिर विभिन्न अंतरराष्ट्रीय समारोहों और एलबमों में अपने तबले का दम दिखाते रहे।

Source: zakirhq9/instagram

साल 1997 में जाकिर हुसैन फिल्म 'साज' में शबाना आजमी के साथ नजर आए थे। इसमें उन्होंने बतौर तबला वादक तो काम किया ही साथ में एक्टिंग भी की थी। इसके अलावा भी जाकिर हुसैन ने कई फिल्मों में काम किया है।

Source: zakirhq9/instagram

इसके अलावा जाकिर हुसैन को प्रिंसटन यूनिवर्सिटी में ह्यूमैनिटीज काउंसिल द्वारा ओल्ड डोमिनियन फेलो नामित किया गया था। यहां उन्होंने साल 2005-2006 सेमेस्टर के लिए म्यूजिक डिपार्टमेंट में फुल टाइम प्रोफेसर के रूप में काम किया।

Source: zakirhq9/instagram

इसके साथ ही वह स्टैनफोर्ड विश्वविद्यालय में विजिंट प्रोफेसर भी रहे। मई 2022 में, उन्हें मुंबई यूनिवर्सिटी द्वारा म्यूजिक के क्षेत्र में उनके योगदान के लिए डॉक्टर ऑफ लॉ (LLD) की उपाधि से सम्मानित किया गया।

Source: zakirhq9/instagram

उनकी नेटवर्थ की बात करें तो मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, वह करीब 1 मिलियन डॉलर करीब 8 करोड़ रुपये की संपत्ति के मालिक हैं। वह अपने एक कॉन्सर्ट के लिए करीब 5 से 10 लाख रुपये चार्ज करते हैं।

Source: zakirhq9/instagram

70 दिनों में बनकर तैयार हुआ था सुरभि चंदना का वेडिंग लहंगा, जानिए खासियत