Mar 09, 2024
साल 2008 में शुरू हुआ टीवी शो 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' आज भी दर्शकों के चेहरे पर हंसी बिखेरने में कामयाब है। शो के हर किरदार की अपनी एक अलग पहचान है। इन्हीं में से एक किरदार पिछले कई सालों से लोगों को खूब लोटपोट कर रहा है। वो रोल है 'बाघा' का।
Source: tanmayvekariaofficial/instagram
हाल ही में बाघा का किरदार निभाने वाले तन्मय वेकारिया ने अपनी जिंदगी के संघर्ष की कहानी को फैन्स के साथ शेयर किया है।
Source: tanmayvekariaofficial/instagram
जोश टॉक में उन्होंने बताया कि उनका जन्म मुंबई की एक मिडिल क्लास फैमिली में हुआ है। उनके पिता गुजराती थिएटर्स में प्ले किया करते थे।
Source: tanmayvekariaofficial/instagram
अपने पिता को देखते-देखते तन्मय को भी एक्टिंग का शौक हो गया। तन्मय ने बताया, "मेरे पेरेंट्स चाहते थे कि मैं नॉर्मल जॉब करूं, क्योंकि प्ले के जरिए हर महीने का खर्च निकालना मुश्किल होता था।"
Source: tanmayvekariaofficial/instagram
तन्मय ने आगे कहा, "मैंने पिता जी की बात मान ली। मेरे मामा सीए थे, मैं उनके अंडर 700 रुपये की जॉब करने लगा। मैं उस वक्त 30 साल का था। शादी हो चुकी थी। एक बेटी थी।"
Source: tanmayvekariaofficial/instagram
तन्मय ने आगे बताया, जॉब करते हुए मैं गुजराती थिएटर्स के लिए प्ले भी करता था, जिससे मुझे सालाना 30 हजार रुपये की इनकम हो जाती थी। लेकिन थिएटर करने की वजह से मेरा मन एक्टिंग की ओर ही लगा रहता था।"
Source: tanmayvekariaofficial/instagram
तन्मय ने बताया कि काफी मेहनत के बाद उन्हें कॉमेडी सीरियल Maniben Dot Com में स्मृति ईरानी के भाई का रोल करने का मौका मिला, जहां से उन्होंने बहुत कुछ सीखा।
Source: tanmayvekariaofficial/instagram
तन्मय लगभग चार महीने तक गुजराती प्ले और टेलीविजन करते रहे। पर दोनों को साथ मैनेज करना उनके लिए मुश्किल हो रहा था, इसलिए उन्होंने थिएटर करना छोड़ दिया।
Source: tanmayvekariaofficial/instagram
एक्टर ने कहा, "मैं खुद को स्टार समझ रहा था। मुझे लग रहा था कि अब मेरे पास बहुत काम आएगा। पर ऐसा नहीं हुआ। Maniben Dot Com करने के बाद मैं काफी महीनों तक खाली रहा। पर कोशिश जारी थी।"
Source: tanmayvekariaofficial/instagram
अपने परिवार को खुश रखने के लिए वो लगातार काम की तलाश करते रहे। तभी उन्हें तारक मेहता के लिए एक्टर की तलाश के बारे में जानकारी मिली।
Source: tanmayvekariaofficial/instagram
इसके बाद सेट पर जाकर अपनी एक्टिंग से तन्मय वेकारिया ने एक्टर दिलीप जोशी और शो के प्रोड्यूसर असित मोदी को इंप्रेस किया, जिसके बाद उन्हें बाघा का रोल ऑफर हुआ।
Source: tanmayvekariaofficial/instagram
निधन के 1 साल और 4 फिल्में, रिलीज को बाकी हैं सतीश कौशिक की 3 मूवीज