Jun 07, 2024

शादी से पहले कई रिलेशन में रहीं तापसी पन्नू, कबूली डेटिंग की बात

राहुल यादव

तापसी पन्नू पिछले कुछ समय से पति मैथियास बो संग पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में हैं। ऐसे में अब उन्होंने हसबैंड के बारे में बात की है।

Source: Taapsee Pannu/insta

साथ ही तापसी पन्नू ने इस बात को भी कबूला है कि वो शादी से पहले कई लड़कों को डेट कर चुकी हैं। लेकिन, पति मैथियास की बात अलग है।

Source: Taapsee Pannu/insta

एक्ट्रेस ने खुलासा किया कि मैथियास बो संग उनका पहली नजर का प्यार नहीं था। रिश्ते में आने से पहले वो देखना चाहती थीं कि ये रिश्ता उनके लिए कितना जरूरी है।

Source: Taapsee Pannu/insta

तापसी ने कहा कि वो उन्हें अच्छे लगते थे और उनका सम्मान करती थीं। दोनों मिलते रहे और फिर एक्ट्रेस को प्यार हो गया। उनका प्यार एक महीने या तुरंत वाला नहीं था।

Source: Taapsee Pannu/insta

इसके साथ ही तापसी ने कई लड़कों को डेट करने की बात को भी कबूला और कहा कि उन्होंने मैथियास बो से पहले कई लड़कों को डेट किया था।

Source: Taapsee Pannu/insta

उनका मानना है कि मैथियास के साथ जैसा फील वैसा किसी के साथ नहीं हुआ था। अचानक सिक्योरिटी की भावना आई तो उन्हें लगा ठीक है वो आदमी मिल गया।

Source: Taapsee Pannu/insta

आपको बता दें कि तापसी और मैथियास की शादी का पहला वीडियो रेडिट पर सामने आया था। एक्ट्रेस लाल सूट और भारी गहने पहने थीं। दोनों ने डांस किया था और गले मिले थे साथ ही किस भी किया था।

Source: Taapsee Pannu/insta

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो तापसी और मैथियास ने 23 मार्च को उदयपुर में शादी की थी। इनकी इंटीमेट वेडिंग का फंक्शन 20 मार्च को शुरू हुआ था।

Source: Taapsee Pannu/insta

पैरिस में हनीमून मना रहीं आरती सिंह, लिपलॉक की तस्वीर आई सामने