Aug 01, 2023Vivek Yadav

Source:@taapsee/Insta

फिल्मों के इन किरदारों को तापसी पन्नू ने बना डाला यादगार

बॉलीवुड की स्टार एक्ट्रेसेस में से एक तापसी पन्नू आज अपना 36वां जन्मदिन मना रही हैं। एक्ट्रेस ने बड़े परदे पर कई ऐसे किरदार निभाए हैं जिन्हें हमेशा के लिए याद किया जाएगा। आइए डालते हैं एक नजर:

थप्पड़: इस फिल्म में तापसी पन्नू ने जिस तरह से अपने किरदार को निभाया उसे हमेशा के लिया यादगार बना दिया।

मुल्क: इस फिल्म में तापसी पन्नू ने अधिवक्ता का किरदार निभाया था। उनकी अदाकारी की खूब तारीफ हुई।

नाम शबाना: अंडरकवर एजेंट शबाना की भूमिका में तापसी पन्नू ने हर किसी को अपनी एक्टिंग से मोह लिया था।

बदला: इस सस्पेंस थ्रिलर फिल्म में तापसी पन्नू नैना सेठी बनी थी। उनके इस किरदार की खूब सराहना हुई।

सांड की आंख: सूटर दादी प्रकाशी तोमर और चंद्रो तोमर के जिवन पर बनी इस फिल्म में तापसी पन्नू ने प्रकाशी तोमर बन हर किसी का दिल जीत लिया था।

सूरमा: भारतीय हॉकी खिलाड़ी संदीप सिंह की प्रेमिका हरप्रीत कौर के किरदार में तापसी के अदाकारी की खूब प्रशंसा हुई।

पिंक: तापसी ने फिल्म में यौन उत्पीड़न के खिलाफ खड़ी होने वाली एक युवा महिला 'मीनल अरोड़ा' का किरदार निभाया था जिसे उन्होंने हमेशा के लिए यादगार बना दिया।

अगली वेब स्टोरी के लिए नीचे क्लिक करें