बरेली में Swara Bhasker का वलीमा, पहना पाकिस्तान से आया लहंगा

Mar 21, 2023Suneet Kumar Singh

Photos: Swara Bhasker twitter

स्वरा भास्कर ने फहद अहमद संग शादी रचा ली है।

दिल्ली में शादी और रिसेप्शन के बाद यूपी के बरेली में स्वरा और फहद ने वलीमा की दावत रखी।

अपने वलीमा में स्वरा ने लाहौर से आया हुआ लहंगा पहना था।

इस लहंगे को डिजाइन किया था पाकिस्तानी डिजाइनर अली जीशान ने।

स्वरा इस लहंगे में काफी खूबसूरत लग रही हैं।

हालांकि कुछ लोग इस ड्रेस के लिए उन्हें ट्रोल भी कर रहे हैं।