Swara Bhasker: कुछ इस अंदाज में एक दूजे के हुए स्वरा भास्कर-फहाद 

Mar 14, 2023Priya Sinha

Source: reallyswara/insta

बॉलीवुड एक्ट्रेस स्वरा भास्कर ने अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड फहाद अहमद संग शादी रचा ली है।

Source: reallyswara/insta

स्वरा की शादी के प्री-वेडिंग सेलिब्रेशन्स की तस्वीरें और वीडियोज़ सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही हैं।

Source: reallyswara/insta

स्वरा और फहाद ने धूमधाम से करीबी रिश्तेदारों और परिजनों के बीच ही शादी की है।

Source: reallyswara/insta

बता दें स्वरा अपनी शादी के दिन तेलुगु दुल्हन की तरह तैयार हुई हैं जिसमें वे बला की खूबसूरत लग रही हैं।

Source: reallyswara/insta

वहीं, मीडिया रिपोर्ट्स में ये दावा किया गया है कि स्वरा-फहाद ने बिना निकाह पढ़े या फिर बिना सात फेरे लिए ही शादी की है।

Source: reallyswara/insta

बता दें कि स्टार कपल स्वरा-फहाद पहले ही कोर्ट मैरिज कर चुके हैं।

Source: reallyswara/insta