Jun 06, 2023gunjansharma
स्वरा भास्कर ने शादी के करीब 4 महीने बाद बेबी बंप फ्लॉन्ट किया है।
नताशा स्टेनकोविक शादी से पहले ही प्रेग्नेंट हो गई थीं। उन्होंने हार्दिक पांड्या से सगाई के बाद अपनी प्रेग्नेंसी अनाउंस की थी।
Photo-natasastankovic
आलिया भट्ट और रणबीर शादी के 7 महीने बाद ही माता पिता बन गए थे।
Photo-aliaabhatt
नेहा धूपिया शादी से पहले ही प्रेग्नेंट हो गई थीं। उनके परिवार ने उन्हें अंगद से शादी करने के लिए 72 घंटे दिए थे।
Photo-nehadhupia
दिया मिर्जा ने साल 2021फरवरी में शादी की थी और जुलाई में वह मां बन गई थीं।
Photo- diamirzaofficial
कल्कि कोएच्लिन भी बिना शादी के प्रेग्नेंट हुई थीं। वह और उनके बॉयफ्रेंड गाइ हर्शबर्ग बिना शादी के पेरेंट बने थे।
Photo- kalkikanmani
इलियाना डिक्रूज बिना शादी के मां बनने वाली हैं और उनके मिस्ट्री मैन का भी किसी को पता नहीं चल पाया है।
Photo- ileana_official
अगली वेब स्टोरी के लिए नीचे क्लिक करें