Feb 17, 2023Vivek Yadav

Source:@reallyswara/Insta

Swara Bhaskar के पास करोड़ों की संपत्ति, महंगी गाड़ियों का है शौक

Source:FahadAhmadFC

एक्ट्रेस स्वरा भास्कर शादी के बंधन में बंध गई हैं। उन्होंने बॉयफ्रेंड फहद अहमद संग शादी रचा ली है। 

Source:@reallyswara/Insta

तनु वेड्स मुन और रांझणा जैसी फिल्मों में काम कर चुकी स्वरा भास्कर के पास करोड़ों की संपत्ति है।

Source:@reallyswara/Insta

स्वरा भास्कर की नेट वर्थ साल 2021 में करीब 5 मिलियल डॉलर (करीब 35 करोड़ रुपये) थी।

Source:@reallyswara/Insta

दिल्ली और मुंबई में स्वरा भास्कर के घर की कीमत करोड़ों में है। मुंबई में एक्ट्रेस का आलीशान थ्री बीएचके फ्लैट है। इस फ्लैट के इंटीरियर के लिए स्वरा ने मोटी रकम खर्च की थी।

Source:@reallyswara/Insta

स्वरा भास्कर के पास कई लग्जरी गाड़ियां भी हैं लेकिन, उनकी सबसे फेवरेट कार BMW XI है, जिसकी कीमत करीब 48 लाख रुपये है।

Source:@reallyswara/Insta

स्वारा भास्कर एक फिल्म के लिए 4 से 5 करोड़ रुपये चार्ज करती हैं।