आसान नहीं था सुष्मिता सेन का मिस इंडिया से मिस यूनिवर्स बनने का सफर, परदे और जुराब से बनवाई थीं ड्रेस

Nov 19, 2022

Priya Sinha

47वां जन्मदिन

बॉलीवुड एक्ट्रेस सुष्मिता सेन 19 नवंबर, 2022 को अपना 47वां जन्मदिन मना रही हैं। यहां जानें कैसा था उनका मिस इंडिया से मिस यूनिवर्स बनने का सफर।

Source: photodumping/twitter

नॉन फिल्मी बैकग्राउंड

मिस यूनिवर्स बनने से पहले सुष्मिता का बॉलीवुड और फैशन इंडस्ट्री में दूर-दूर तक कोई कनेक्शन नहीं था।

Source: photodumping/twitter

परदे और जुराब से बनवाई ड्रेस

मिस इंडिया के रैंप पर वॉक करने के लिए सुष्मिता ने परदे से बनीं ड्रेस और जुराब से बने हाथों के गल्वस पहने थे।

Source: photodumping/twitter

ऐश्वर्या-सुष्मिता के बीच हुआ था टाई

मिस इंडिया 1994 के प्रतियोगिता में ऐश्वर्या राय बच्चन और सुष्मिता सेन के बीच में टाई हो गया था।

Source: photodumping/twitter

मिस यूनिवर्स बनीं सुष्मिता

साल 1994 में मिस कोलंबिया को हरा सुष्मिता सेन ने मिस यूनिवर्स का खिताब अपने नाम कर लिया था।

Source: photodumping/twitter

इंडिया की पहली मिस यूनिवर्स

मिस यूनिवर्स का खिताब जितने वाली सुष्मिता सेन इंडिया की पहली महिला थीं।

Source: photodumping/twitter

अगली वेब स्टोरी के लिए नीचे क्लिक करें

आलिया के बाद अब तारा हैं ‘कपूर खानदान’ की बहू बनने को तैयार?